–आज आयुषमान कार्ड, पोषण ट्रेकर ऐप पर फीडिंग एवं पोषण माह अन्तर्गत जन आंदोलन पोर्टल पर फीडिंग सहित स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा का आयोजन रामबेटी महाविद्यालय बिलग्राम मे किया गया जिसमे विकासखंड की कार्यकत्री, सहायिका सहित बड़ी संख्या मे प्रतिभागी बच्चों ने शिरकत की। इस अवसर पर 3-3 बच्चे स्वस्थ बालिका एवं स्वस्थ बालक चयनित किये गये साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी पुरुस्कृत किया गया। विकास खंड मे सर्वधिक आयुषमान कार्ड बनाने बाली एवं पोर्टल पर सभी फीडिंग करने बाली 3-3 कार्यकत्रियों को चुना , सभी को आगामी 30 तारीख को प्रगति करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रजनीश चौधरी ने बताया की दिनाँक 01 अक्तूबर को 10 बजे प्रा.वि.रफैयतगंज, तहसील चौराहा एवं हैवतपुर मे स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमे सभी कार्मिक गांधी जयंती से पूर्व स्वच्छता मिशन से जुड़ेंगे, कार्यक्रम मे मुख्य सेविका श्रीमति शिववती देवी, श्रीमति शशिप्रभा, श्रीमति मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं ब्लॉक को- आर्डिनेटर आकिब जावेद उपस्थित रहे।
अवनीश पाण्डेय