स्योहारा संवाददाता। नसीम अहमद
बिजनौर।10 लक्षण पर्व की समाप्ति पर शुक्रवार को जैन समाज के द्वारा श्री जी भगवान की रथ यात्रा नगर में धूमधाम के साथ निकाली गई । इस दौरान प्रातः 11:00 बजे से मंदिर की पर परेश जैन,संजय जैन,शोभित जैन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इसके बाद मुख्य अतिथि अतुल कुमार जैन, रितु जैन मुरादाबाद द्वारा जैन समाज का ध्वज फहराया गया। इस मौके पर दीप्ति जैन,रीता जैन के द्वारा झंडा गीत गया गया। इस मौके पर दिगंबर जैन समाज के द्वारा विधायक अशोक कुमार राणा की पत्नी ज्योति राणा , भाजपा नेता अनिल कुशवाहा,डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा,रमेश अरोड़ा, मनोज भटनागर, वैभव रस्तोगी, पकुल रस्तोगी ,डॉक्टर विनीत देवरा, विनीत जैन ,अर्पित त्यागी, शोवीर सिंह ,सत्यम अरोड़ा, पल्लव गुप्ता, ओमकार रस्तोगी, मुकेश रस्तोगी, महिमा जैन, सहित अनेक गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया।
यात्रा के उसके प्रारंभ में जैन समाज द्वारा राजस्थान से आए नए रथ का विधि विधान और पूजा पाठ के साथ पंडित सोनू शास्त्री द्वारा शुद्धिकरण किया गया। इसके पश्चात भगवान श्री की मूर्ति को रथ में विराजमान किया गया। तथा पालकी में भगवान महावीर स्वामी को विराजमान कर मंदिर से बाहर लाया गया। पालकी के आगे जैन समाज के परिवारों ने पालकी में बैठे भगवान की श्रद्धापूर्वक आरती उतारी और मंगल की कामना की।
जलूस बड़ा बाजार, शिवाजी मार्केट ,सोमवार का बाजार, मिल चौराहा, मुरादाबाद रोड ,शाही मार्केट आदि होता हुआ जैन मंदिर पर समाप्त हुआ ।
इस दौरान जुलूस का रास्ते में श्री गुरु सिंह सभा के संरक्षक डॉक्टर एच एस कालरा, अध्यक्ष अवतार सिंह गोल्डी सचिव अरविंद सिंह काका तथा उनकी टीम के द्वारा, शिव मूर्ति पर मनोज छाबड़ा तथा अन्य संस्थाओं के द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया।
जलूस को सफल बनाने में संजय जैन , दीपू जैन, अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव शरद जैन ,परेश कुमार जैन उर्फ बाबा जैन ,दीपक जैन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जुलूस में हस्तिनापुर से आए संगीत टोली तथा हबीब बैंड, मराठा बैंड आदि के द्वारा समा बांध दिया गया ।
जुलूस में जैन समाज की महिलाएं भगवान महावीर स्वामी के गीतों को पर नृत्य करती हुई चल रही थी । इन महिलाओं में रेखा जैन, मोनिका जैन सीमा जैन, रितु जैन,संगीता जैन, अर्चना जैन ,बबिता जैन, श्रेया जैन ,मनीष जैन, सुरभी जैन, सोनिया जैन, दीप्ति जैन ,कंचन जैन ,रेनू जैन रीता जैन आदि प्रमुख रही।
बीती रात मंदिर पर विभिन्न पदों के लिए बोलियां लगाई गई। जिसमें सोधर्म इंद्र मनीष जैन, ईशान इंद्र गौरव जैन, सनत इंद्र संजीव जैन ,सारथी शाश्वत जैन, सहसार्थक अनंत जैन, कुवेर पुष्पित जैन, पालकी उठाने वालों में संस्कार जैन अतिशय जैन, चिराग जैन सूरज जैन , चवर धुलाने पर अशोक जैन और अनिल जैन,निर्दशन मे मनोज जैन और सम्भव जैन रहे।