प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा तीन, चार व पांच अक्तूबर को कराई जाएगी।

यूपी व बिहार में बने 71 परीक्षा केंद्र

 एसआई 2023 परीक्षा के लिए देशभर में 8,17,838 जबकि मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 1,93,434 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए दोनों राज्यों के 15 शहरों में कुल 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

तीन पालियों में होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा

परीक्षा तीन पालियों में सुबह नौ से 11, 1230 से 230 और चार से छह बजे तक होगी। प्रयागराज के नौ केंद्रों पर 20205 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *