नवाबगंज/बरेली : आज दिनांक 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के महान पर्व को, संघटक राजकीय महाविद्यालय, भद्पुरा, नवाबगंज, बरेली में प्राचार्य डॉ रुद्रमन सिंह जी की अध्यक्षता में ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | प्राचार्य डॉ रुद्रमन सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा- ‘ हमें महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर अग्रसित रहना चाहिए ताकि अपने जीवन को उद्देश्यपूर्ण बना सके ।

इस अवसर पर शिक्षकों में डॉ निर्भय शर्मा, डॉ सन्तोष उपाध्याय, डॉ ओमप्रकाश, डॉ अरविन्द श्रीवास्तव, व डॉ शिशुपाल राठोर ने अपने अपने विचार व्यक्त किये | क्षेत्र से आए श्री आरेन्द्र पाल व प्रधान दीनदयाल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये | विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया | पोस्टर प्रतियोगिता में मानव, संगीता, मोनिका व सपना ने ,भाषण में मानव , अमन ने तथा क्विज में मानव, गौरव, व राज ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया |

संचालन डॉ प्रगति सक्सेना व डॉ गौरव कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया | इस अवसर पर डॉ ब्रजेश, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ रमेश कुमार निषाद प्राध्यापक उपस्थित रहे साथ ही छात्र छात्राओं में मानव, अमन, दीपक, संजीव, विशाल, अरुन, गौरव, सपना, दीक्षा, दिशा, रिंकी शिवानी, मोनिका, सावित्री, रिशु, अनामिका आदि ने तन मन से महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की| सभी ने जोश के साथ श्रम दान कर शासनादेश का अनुपालन किया |

✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *