
स्योहारा (बिजनौर)। नगर के मोहल्ला मिल्कियान निवासी नईम अहमद पुत्र नसीम अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह ठाकुरद्वारा मार्ग पर अल्लू पनीर डेरी के नाम से एक डेरी चलाता हैं। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे उसकी डेरी में चोरी की घटना हुई । जिसमे उसके गल्ले से चोर करीब तीन लाख पचास हजार रुपये चोरी करके ले गए । पीड़ित कुछ समय के लिए दुकान के पास स्थित अपने प्लांट में गया था। तभी बाइक पर सवार दो लोग आए और गल्ले से पैसे लेकर फरार हो गए। उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे इंटरनेट डाउन होने के कारण बन्द थे। लेकिन पड़ोस की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित नईम ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही चोरी करने वाले चोरो को पकड़ने का आश्वासन दिया तथा छानबीन की जा रही है।