रिपोर्ट:मोहम्मद फैज़ान
स्योहारा (बिजनौर) आज दिनांक 18/11/2023 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के द्वारा सर सैयद मेमोरियल स्कूल वार्ड नंबर 17 मोहल्ला मिलकियां स्योहारा मैं एक आउटरीच कैंप (चिकित्सा शिविर) का आयोजन किया गया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पूर्व जज मनोज कुमार जी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी सिसोदिया व समाजसेवी आसिफ रईस द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया जिसमें लगभग 212 मरीज का प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया लैब परीक्षण 40 व्यक्तियों का किया गया जिसमें 23 मधुमेह की जांच, 15 खून में हीमोग्लोबिन की जांच, 10 मलेरिया, 10 टाइफाइड, व लगभग 32 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 10 लोगों की मोतियाबिंद की जांच की गई।
स्वास्थ्य शिविर में समाजसेवी आसिफ रईस प्रभारी डॉ मीनाक्षी सिसोदिया, डॉ राकेश कुमार, फार्मासिस्ट दीपक कुमार, शुभम कुमार, उमेश कुमार, सुमित कुमार, लैब टेक्नीशियन देवेंद्र कुमार, नरविंद कुमार, स्टाफ नर्स विनीत कुमार, चित्र रानी,H S वीर सिंह, राजेश कुमार, स्वीपर उमेश कुमार वार्ड की आंगनवाड़ी चंद जी आशाएं रूपा सैनी, नीलम देवी, लक्ष्मी देवी, रूम परवीन आदि उपस्थित रही आशाओं द्वारा आयुष्मान कार्ड आभा आईडी आदि बनाए गए ।
जिसमे मौजूद मुस्तकीम अहमद इंजिनियर शावेज अहमद, युसूफ अंसारी, जरीफ अंसारी,नौशाद प्रिंस, डॉक्टर इश्तियाक, दानिश ज़ैदी, मोनिस जैदी, फैजान खान,डॉक्टर लईक,मेहबूब,फैसल जैदी आदि लोग मौजूद रहे।