संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
स्योहारा/धामपुर (बिजनौर)। नए साल पर बसों की हड़ताल के चलते यात्री पूरी तरह से हलकान हो गए। सवेरे से ही जहां- तंहा चौराहों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। यात्री वाहन ना मिलने की वजह से यात्रियों को बैरंग अपने घरों को वापस होना पड़ा।सड़क कानून में परिवर्तन को लेकर ट्रक व बसों के वाहन चालक नए साल की पहली तारीख को हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। बसों की हड़ताल के चलते नए साल की खुशियां काफूर हो गई। धामपुर नगीना चौराहे पर बसों की हड़ताल के चलते यात्रियों की सवेरे से ही भीड़ लग गई। धामपुर से दिल्ली सहित अन्य शहरों को रवाना होने वाले यात्री बसों की इंतजार करते देखे गए। बस ना मिलने की वजह से यात्री मजबूरी में ट्रेवलिंग एजेंसी का सहारा लेकर गंतव्य को रवाना हुए। तमाम यात्री चौराहों से बसों का इंतजार करने के बाद घर के लिए वापस हो गए। यात्रा व्यवस्था पटरी से उतरने की चलते यात्री को हरी सुविधा का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों को जाने वाली बसें भी हाईवे मार्ग पर दिखाई नहीं दी।