निंदूरा, बाराबंकी। घुंघटेर थाना क्षेत्र के बढ़ाईडीह निवासी खुशीराम गौतम व पड़ोसी हरिनाम यादव आदि के साथ 12 नवंबर को पटाखें फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों ने खुशीराम को बुरी तरीके से मारा-पीटा था। पुलिस में मामले में मुकदमा दर्जकर घायल को इलाज हेतु लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था।जहां पर बीते दो माह से इलाज चल रहा था। बुधवार शाम को खुशीराम की तबीयत बिगड़ी और मारपीट की वजह से आई अंदरूनी चोटो उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव पहुंचने पर परिजनों ने घुंघटेर थाने के निकट सड़क पर रख दिया फिर जमकर हंगामा काटा।पहुंची पुलिस परिजनों को मनाने में जुटी रही लेकिन परिजनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रितो को आर्थिक सहायता दी की मांग को लेकर डटे रहे। शाम पांच बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन रात तक चलता रहा।सूचना पर शाम सात बजे पहुंचे उपजिलाधिकारी पवनकुमार ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन खत्म कराया। प्रदर्शन को देखते हुए कुर्सी, बड्डूपुर सहित तीन थानों की पुलिस बल मौजूद रही।
रिपोर्ट- बाराबंकी से दीपक वर्मा