✒️धर्मेन्द्र कसौधन(राष्ट्रीय ब्यूरो-एमडी न्यूज़)

महराजगंज:निचलौल क्षेत्र वासियों व जनपदवासियों के लिए एक बड़ी गौरव की बात है कि निचलौल कस्बे के मारवाड़ी मोहल्ले के रहने वाले अभय वर्मा पुत्र सुदर्शन वर्मा ने UPPSC परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर डेप्यूटी एस पी के पद चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कहते लगन और मेहनत से किये जाने वाले कार्य में एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है।चाहे वह जगह एक गरीब की कुटिया हो या राजा का महल।

जानकारी के मुताबिक अभय वर्मा निचलौल के एक बस कंडक्टर सुदर्शन वर्मा के लड़के हैं।पिता की हिम्मत और बेटे की मेहनत और लगन ने रंग लाई और आज वह बेटा कठिन परीक्षाओं के दौर से गुजरते हुए अपने कंधे पर आज डी एस पी का सितारा चमका ही लिया।

अभय की उच्च शिक्षा यहाँ हुई

अभय कुमार वर्मा ने प्रयागराज विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई एवं मास्टर ऑफ आर्ट MA की पढ़ाई सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से की।उसके बाद 2019 से लगातार सिविल सर्विसेज की तैयारियां शुरू कर दी। और UPPSC 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल किया और पहली इंटरव्यू और दूसरे मेंस में सफल होकर आज महज 24 वर्ष के उम्र में यह हीरा चमक उठा और अपने चमक से आज पूरे क्षेत्र को रौशन कर दिया।

वहीं इस पद पर चयनित होने के बाद निचलौल वासियों में खुशी की लहर है। लोग अपने अपने तरीकों से सोशल मीडिया पर बधाई दे रहें हैं। अभय वर्मा को इस गरिमामयी पद प्राप्त कर क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन करने के लिए बहुआयामी समाचार के राष्ट्रीय ब्यूरो धर्मेन्द्र कसौधन के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।उम्मीद करते है क्षेत्र के युवाओं के लिए आप प्रेरणास्रोत बनेंगे ।

सोशल मीडिया पर दे रहे लोग बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *