जनपद–सिद्धार्थ नगर (यू.पी)
रिपोर्ट– सूरज गुप्ता
मो० 6307598658

आज दिनांक 02-02-2024 को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थगर सुश्री प्राची सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के पश्चात पुलिस कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई, महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया । पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक सिद्धार्थनगर को निर्देशित किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक सहित लाइन्स के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image