🔵सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लगाई गई नोटिस, जिसे देख मचा हड़कंप

फूलबेहड-खीरी। के शासकीय भूमि पर पिलर, झोपड़ी व दीवार बनाकर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को राजस्व विभाग के द्वारा जल्द कब्जा हटाने के लिए नोटिस लगाई गई है। बृहस्पतिवार दिनांक 08 फरवरी 2024 को संबंधित झोपड़ियों पर नोटिस लगा कर दो दिन का अल्टिमेटम देकर अवैध कब्जा हटाने का अंतिम मौका दिया है।राजस्व विभाग ने कहा कि इसके बाद विभाग द्वारा खुद पहल कर संबंधित अतिक्रमण को मौके से हटा देगा। इस नोटिस से संबंधित अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।


गौरतलब है कि, तहसील सदर लखीमपुर के गांव श्रीनगर में सरकारी जमीनों पर कब्जेदारों ने ग्राम प्रधान व जिम्मेदारों की सरपरस्ती में अवैध कब्जा कर रखा है,उक्त जमीन सरकारी अभिलेखों में दर्ज है लेकिन शासकीय भूमि पर कई लोगों द्वारा अवैध ढंग से दीवार झोपड़ी व पिलर बनवा लिया था फिलहाल कुछ सरकारी भूमि पर नोटिस लगा कर कब्जा हटाकर प्रशासन भले ही अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर प्रधान पुत्र रफी जो श्रीनगर के मजरा मौलापुरवा के गाटा संख्या – 1245 सरकारी अभिलेखों में नवीन परती के नाम दर्ज है जिसपर, प्रधान पुत्र की अलीशान कोठी खड़ी देखी जा सकती है फिलहाल जिला प्रशासन कब करेगा उक्त कोठी पर नोटिस लगाए गा क्या नवीन परती भूमि की पैमाइश करते हुए इस कोठी पर भी चलेगा बुलडोजर यह अहम सवाल क्षेत्र में आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट:जितेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *