रिपोर्ट:रजत पाण्डेय(ब्यूरो शाहजहांपुर)
शाहजहाँपुर – निगोही में इस समय अवैध प्लाटिंग का खेल बेखौफ चल रहा है। इसमें माफिया करोड़ों रुपये की काली कमाई का खेल कर रहे हैं। निगोही में उदारा रोड, स्टेशन के पास व निगोही शाहजहाँपुर व बीसलपुर रोड के किनारे सैकड़ों भूखंडों को प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है।
निगोही में करीब कई भूमाफिया सक्रिय हैं, जो अवैध प्लाटिंग का खेल खुलेआम खेल रहे हैं। किसानों की जमीन को पहले औने-पौने दामों में खरीद लेते हैं। फिर नियम विरुद्ध बिना नक्शा व आवासीय प्लाट दर्ज कराए प्रति प्लाट लाखों रुपये में बेचते हैं। इस प्लाटिंग के खेल में कुछ और लोग भी शामिल हैं। जानकार बताते हैं कि सभी प्लाटिंग में कमीशन बंधा हुआ है। लेकिन आगे इसका खामियाजा भूखंड खरीदने वाले लोगों को भुगतना पड़ना तय है। निगोही में स्टेशन के पास उदारा रोड व निगोही शाहजहाँपुर व बीसलपुर रोड के आसपास प्लाटिंग का खेल चल रहा है। इन्हें बिना आवासीय दर्ज कराए और नक्शा बनवाए धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इस अवैध प्लाटिंग पर जब शिकायतों के बाद प्रशासन का दबाव पड़ता है तो कुछ को नोटिस देकर फर्ज अदायगी कर ली जाती है। और इसके चलते जल्द ही भू माफियाओं व दलालों के खिलाफ कार्यवाही तय है।