रिपोर्ट:रोहित सेठ

🔵संत रविदास की कास्य प्रतिमा का किया अनावरण

🔵100 करोड़ रुपये से होने वाली श्रद्धालु सुविधाओं की भी सौगात दी।

  वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान उन्होंने संत रविदास की कास्य प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही 100 करोड़ रुपये से होने वाली श्रद्धालु सुविधाओं की भी सौगात दी। 
  इस अवसर पर श्रद्धालुओं एवं अनुयायियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संत रविदास कहते हैं, ‘जात पात के फेर मंहि, उरझि रहइ सब लोग। मानुषता कूं खात हइ, रैदास जात कर रोग।’ यानी ज्यादातर लोग जातपात के फेर में उलझे और उलझाते रहते हैं। यह रोग मानवता का नुकसान करता है। संतों की वाणी हमें रास्ता भी दिखाती है और सावधान भी करती है। देश को जाति के नाम पर उकसाने और लड़ाने में भरोसा रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग दलितों वंचितों के लिए हर योजना का विरोध करते हैं और जाति के नाम पर अपने परिवार के स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं।। प्रधानमंत्री ने बताया कि संत रविदास जी की जन्मस्थली के विकास के लिए कई करोड़ की योजनाओं का आज शुभारंभ हो रहा है। मंदिर तक आने-जाने वाली सड़कों, इंटरलॉकिंग ड्रेनेज सिस्टम, संत्संग भवन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए अलग-अलग सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक सुख तो मिलेगा ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर संत रविदास की नई प्रतिमा का लोकार्पण किया और म्यूजिम की आधारशिला रखी। 
   इस अवसर पर संत मनदीप दास उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रविदासीय धर्म संगठन,सतपाल हीर,परमिंदर कौर ,डा जसपाल,के एल सरोंआ ,एस पी धर्मपाल आदि प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed