रिपोर्ट: रोहित सेठ

वाराणसी।सारंगतालाब पंचकोशी मार्ग स्थित महालक्ष्मी मंदिर के 25 वें स्थापना वर्ष पर शुक्रवार को भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। लोटस के आकार में वाराणसी का एकमात्र मंदिर की स्थापना 1999 में आनंद कुमार अग्रवाल रानी अग्रवाल नें की थी। शुक्रवार को रजत वर्ष के दिन पूरे मंदिर प्रांगण को भव्य संगन्धित फूलों से सजाया गया था।

मंदिर में माता महालक्ष्मी का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह से ही भक्तगणों नें माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिए। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल नें महालक्ष्मी जी की आरती कर विधिवत पूजन अर्चना कर सभी के लिए सुख समृद्धि के आशीर्वाद माँगा। भजन गायिका दिव्या दुबे नें माता के गीतों पर आधारित गीतों पर एक से बढ़कर एक भजन सुनाये। संगीतमय भजनों बीच बीच में भक्तों द्वारा माता के जयकारे लगते रहे। अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया। अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल महामंत्री आमोद अग्रवाल सलिल अग्रवाल नें भक्तों को पूड़ी सब्जी एवं मिष्ठान का वितरण किया। आयोजक मंडल के आनंद कुमार अग्रवाल अतुल गोयल अरविन्द सिकारिया कृष्ण मोहन अग्रवाल विनय अग्रवाल आदि नें सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed