रिपोर्ट:आसिफ रईस

बिजनौर।स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही ने आज बताया कि राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे जिले बिजनोर में अभियान चलाकर 28 फरवरी से 6 मार्च तक हाई रिस्क क्षेत्रों में आउट रीच जांच केंपो का आयोजन किया जा रहा है ।इसी क्रम में शासन के आदेशों के तहत ब्लॉक स्योहारा में भी आगामी मार्च माह में आउट रीच केंपो का अयोजन क्रमशाह 1मार्च/5मार्च/6मार्च को हेपेटाइटिस बी और सी की जांच के लिए किया जा रहा है। हैपेटाइटिस ए/बी/सी आदि के बारे मे जनजागरूकता वावत केम्पो का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर में 1मार्च को, 5 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढनपुर और 6 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में किया जाना है। इस दौरान डॉक्टर स्नेही ने सभी गणमान्य जनमानस से अनुरोध किया है कि आप इन कैंपों में जाकर अपनी जांच आदि करवा कर लाभ और जानकारी अवश्य ले। ये सभी जांचे बिल्कुल निशुल्क होगी। इसके लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, रोस्टर बना दिया गया है सभी की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। काला पीलिया यानी हैपेटाइटिस सी के मरीज ज्यादा संख्या में है ।इनकी जांच के उपरांत रिर्पोट पॉजिटिव आती है तो इनका निशुल्क इलाज भी किया जाएगा ।हमारे जिले में हेपेटाइटिस इलाज के तीन ट्रीटमेंट सेंटर इस समय चल रहे हैं।जिनमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर, नेहटौर और जिला अस्पताल बिजनौर शामिल है।इन सेंटरों पर इनकी दबाए बिलकुल निशुल्क जांच के उपरांत दी जाती है। हैपेटाइटिस सी यानी काला पीलिया की दबा तीन माह तक लगातार लेने से ये बीमारी सही हो जाती है। हेपेटाइटिस बी की दबा लम्बे समय तक चलाई जाती है।इसके लिए टीकाकरण भी अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *