संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान

बिजनौर में शुक्रवार को आईटीआई छात्र मो. इरफान (22) ने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिजनौर निवासी मो. सगीर के मुताबिक बेटा इरफान आईटीआई करने के बाद नौकरी खोज रहा था।गुरुवार रात इरफान ने अपने भाई से बिरयानी मंगवाई थी। बेटे के साथ उन्होंने भी बिरयानी खाई थी। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह इरफान के काफी देर तक सोकर न उठने पर वह उसे जगाने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। रोशनदान से झांककर देखा तो इरफान कुंडे से फंदे के सहारे लटका हुआ था। दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत चुकी थी। पिता मो. सगीर के मुताबिक रात बेटे के साथ खाना खाते समय ऐसा कुछ नहीं लगा था कि वह किसी बात को लेकर परेशान है। उसने यह कदम क्यों उठाया कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इरफान दो भाई और तीन बहनों में सबसे छाटा था। इंस्पेक्टर बिजनौर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *