रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी।आज दिनांक 02 मार्च को दि सेंट्रल बार एसोसिएशन व दि बनारस बार एसोसिएशन ,वाराणसी के मांगो का समर्थन की कांग्रेस पार्टी ने किया।रजिस्ट्री कार्यालय रामनगर में स्थानांतरित करने के विरोध में अधिवक्तागण आंदोलनरत है।आज उनके धरना प्रदर्शन स्थल पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी के समर्थन पत्र को महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने आंदोलनरत अधिवक्तागणों को सौंपा।व विश्वास दिलाया की आपकी मांगो के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है।
महानगर अध्यक्ष व अधिवक्ता राघवेंद्र चौबे ने कहा की– उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने एक पत्र जारी कर सम्मानित अधिवक्ता बंधुओ का समर्थन किया है आज धरना स्थल हम कांग्रेसजनों ने यह पत्र आंदोलनरत अधिवक्तागणों को सौंपा। अधिवक्तागणों की लड़ाई जायज है।जो अधिवक्तागण आमजनों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते है वह आज स्वम् की लड़ाई के लिए धरनारत है यह सरकार के लिए शर्म का विषय है।स्वम् वाराणसी से भाजपा के एक मंत्री स्टाम्प व पंजीयन मंत्री है क्या उन्हें भी अधिवक्तागणों की मांग नही दिख रही है शहर दक्षिणी से विधायक स्वम् अधिवक्ता है क्या उन्हें भी अधिवक्ता समाज से मतलब नहीं है शर्म आना चाहिए ऐसे लोगो को जो सिर्फ अधिवक्ताओं का चुनावी इस्तेमाल करते है।हम कांग्रेसजन अधिवक्ताओं के साथ खड़े है और डट कर खड़े है लड़ाई में हम पीछे नहीं हटेंगे जो अधिवक्ता दूसरे के लिए न्याय की लड़ सकता है वह अपने अधिकारों के न्याय को भी इस सरकारी तानाशाहों से छीन सकता है।पूरी कांग्रेस पार्टी दि सेंट्रल बार एसोसिएशन ,दि बनारस बार एसोसिएशन ,वाराणसी के मांगो का समर्थन करती है।
उक्त अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, प्रदेश सचिव फ़साहत हुसैन बाबू,
कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह विधि विभाग के जिला अध्यक्ष लोकेश सिंह महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान,रोहित दुबे,आशिष गुप्ता,महेश चौबे, सैय्यद अफाक हुसैन शान, अशोक कुमार, वकार अहमद सिद्दीकी, विरेंद्र पण्डित, राजेश कुमार गुप्ता, विंध्याचल चौबे, विनोद कुमार शुक्ला , धीरेन्द्र शर्मा शिवानंद राय,किशन यादव,समेत दर्जनों कांग्रेस के अधिवक्ता जन मौजूद रहे ।