रिपोर्ट:रोहित सेठ

विगत वर्षों की भांति नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिला दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह बी आर सी केशरीपुर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राजेश यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपूजन पटेल, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह द्वारा कुल 121महिला शिक्षकों को मेडल व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूनम मौर्या ने महिला शिक्षकों से अपील किया है कि विशेष रूप ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अत्यधिक जागरूक बनाना है जिससे समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे राष्ट्राध्यक्ष भी महिला है।हम सबको अपने राष्ट्र को मजबूती प्रदान करना है। खण्ड विकास अधिकारी राजेश यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी राम पूजन पटेल द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुये हर सम्भव प्रयत्नशील रहने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष सनत कुमार सिंह ने कहा कि नारी शील,सन्तोष,समता,साहस व धैर्य की प्रतिमूर्ति हैं,जिनके सम्मान से ही राष्ट्र का उत्थान सम्भव है। संचालन अंजू चौबे ने किया।इस मौके पर सनत कुमार सिंह,अनूप सिंह,राजेश सिंह, विजयलाल,डॉ सिद्धनाथ पाण्डेय,श्रीपादवल्लभ वक्षी, ललित कुमार,शैलेन्द्र सहाय,रीना सिंह,उषा सिंह, पुष्पा देवी,चन्द्रावती शर्मा, प्रियंका मंजरी,रीता राय,माधवी, डॉ उषा सिंह,अमृता सिंह,रेखा बत्रा,गौरी सिंह,सुमन कुमारी,सौम्या सिंह,ज्योत्सना मिश्रा,पूजा सिंह,मनोरमा,दिव्या पाठक,अनुराधा यादव,रश्मि दूबे,अर्चना यादव,किरन यादव,मंजू,अंजूलता सिंह,ममता, गुरमीत कौर, शेफाली सिंह,नीलम,श्वेता,मंजूला,सीमा ,रश्मिलता आदि ने विचार व्यक्त किये। रीता राय द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *