रिपोर्ट:राजेश गुप्ता
🔵तीन दिवसीय श्री पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ।
रोहनिया(वाराणसी)।मोहनसराय चौराहा गंगापुर रोड पर गायत्री शक्तिपीठ नगवा के तत्वाधान में शुक्रवार को गायत्री परिवार शाखा मोहन सराय द्वारा तीन दिवसीय श्री पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। जिसके दौरान शुक्रवार को सुबह 10 बजे गायत्री परिवार की महिलाओं द्वारा भब्य मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी।
यह शोभायात्रा मोहन सराय चौराहे से शुरू होकर बैरवन होते हुए गांव का भ्रमण करते हुए डीह बाबा तथा मां दुर्गा मंदिर से होते हुए मां गायत्री की जयकारा नारा लगाते हुए ढोल नगाड़ा व घुड़सवारों के साथ लंबे कतार में महिलाओं ने अपने सर पर कलश लेकर भ्रमण करते हुए मोहनसराय चौराहा गंगापुर रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुआ। उसके बाद शाम को आयोजित संगीतमय पावन प्रज्ञा पुराण कथा में हरिद्वार से आयी टोली के साथ अनिल सिंह ने मां गायत्री की महिमा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। प्रसाद के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।