टडियावां हरदोई — आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 20 अप्रैल बुधवार के दिन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां में एक दिवसीय वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। वृहद स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ विधानसभा गोपामाऊ से विधायक श्यामप्रकाश ने फीता काटकर किया।इस एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले में विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार स्टॉल लगाए गये। विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा मेले में आये नागरिकों को परामर्श दिया गया एवं टीबी रागियों को विधायक श्यामप्रकाश व डॉ0 मनु शर्मा द्वारा गोद लेकर पोषण कीट दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ0मनु शर्मा ने मुख्य अतिथि विधायक श्यामप्रकाश व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।इस दौरान विधायक श्यामप्रकाश ने कहा कि हर एक व्यक्ति को सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिलें एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहचाना यही हमारा व सरकार का लक्ष्य है,और कहा कि आज सभी को बिना भेदभाव स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। अब हर रविवार को जन आरोग्य मेला लगेगा। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में साफ सफ़ाई से लेकर दवाइयों तथा चिकित्सकों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।इस अवसर पर विधायक श्यामप्रकाश व ब्लाक प्रमुख रविप्रकाश ने मेले में लगाए गये विभिन्न विभागों की ओर से अलग अलग स्टाॅलों का घूम घमूकर जायजा लिया जिसमें कोविड़-19 टीकाकरण,परिवार नियोजन,आयुर्वेदिक चिकित्सा,होम्योपैथिक विभाग, आरबीएसके,क्षय रोग,कुष्ठ रोग, संचारी व गैर संचारी रोग,आयुष्मान भारत,बेसिक शिक्षा विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,समाज कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र,कौशल विकास, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आदि के स्टॉल शामिल रहें। मेले में चिकित्सा विभाग के द्वारा महिला रोग,दंत चिकित्सक, बाल रोग,सर्जन,फिजिशियन, आयुर्वेद तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों के द्वारा परामर्श तथा दवा वितरण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मेले में बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ डा.ओपी तिवारी व सीएचसी अधीक्षक डा. मनू शर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस स्वास्थ्य मेले में 1095 मरीजों को पंजीकरण एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा पांच गर्भवती महिलाओं को विधायक द्वारा स्वास्थ्य किट और फलों की टोकर वितरित की गयी। 5 टीबी रोगियों को पोषण पोटली/निक्षय पोषण किट दी गयी। यहां 80 मरीजों को कोविड़ टीकाकरण किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा.ओपी तिवारी,अधीक्षक डॉ. मनु शर्मा, नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. राना प्रताप, डा.संदीप,डा. महेंद्र मित्रा, डा.आरएल गुप्ता(अनुज),होम्योपैथ चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप द्विवेदी,फार्मासिस्ट रामजीवन, बीईओ डा. सत्यप्रकाश यादव,सीडीपीओ कुमुद मिश्रा,एएनएम मनोजकुमारी,नीतू गुप्ता, राघवेंद्र सिंंह, बलराम गुप्ता,सोमेश तिवारी,बलराम गुप्ता,गायत्री तिवारी,शोएब,चंदन बाबू, शिवम पाल, विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह,अनुपम मिश्रा,पीआरओ आदर्श बाजपेई समेत तमाम लोग समेत भारी तादात में लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *