🔵सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए कोई नही उठा रहा सख़्त क़दम..?
रिपोर्ट राहुल राव
युवाओं व लोगों को ऑनलाइन जुए सट्टे जैसे सामाजिक बुराई के प्रति प्रेरित किया जा रहा है यह भी किसी से छिपा नही हैं!आज के समय मे ऑनलाइन जुआ-सट्टा खिलाकर कंपनियां युवाओं और बच्चों में जुआ खेलने की लत लगा रही है! इससे देश का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार के पास ऑनलाइन जुआ-सट्टे को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी कानून नहीं है!आज के युग में जुआ सट्टा का कारोबार दिन – प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है! इसके लिए अब सोशल मीडिया ऐप और फोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है!
मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के जरिए जुआ हो रहा है!इसका दुष्प्रभाव समाज के सभी वर्ग और उम्र के लोगों पर पड रहा है!ऑनलाइन चल रहे जुए सट्टे को रोकने का कोई इंतजाम सरकार के पास नहीं है!इंटरनेट पर युवाओं पर कई गेम आ गए हैं जो हर साल लाखों युवाओं व लोगों को मानसिक बीमारी का शिकार बना रहे हैं!कुछ लोग सट्टेबाजी में पैसा जीतकर मालामाल हो जाते हैं और 90 परसेंट लोग हार कर कंगाल हो रहे हैं!विडंबना यह है कि इस वहम में पड़ कर लोग बिना काम किए पैसा कमाने के चक्कर में बहुत बड़ा नुकसान कर ले रहे हैं!युवा पीढ़ी बिना मेहनत के करोड़पति और अमीर बनने का ख्वाब देखने लगी है! हारे पैसे को निकालने के चक्कर में व्यक्ति कितना पैसा डुबा देता है यह उसे पता नहीं चलता हैं!वह लोगों से कर्ज भी ले लेता है और कर्ज समय पर न देने पर अवसाद में चला जाता है या खुदकुशी कर लेता हैं!यह देश में बढ़ रहे जुआ सट्टा कारोबार एक बहुत बड़ी समस्या बन गई हैं!जुआ-सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने व कड़े कदम उठाने के लिए आवश्यकता हैं!जिससे कि युवाओं की जान बचाई जा सकें।