प्रयागराज।यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के नतीजे आज 20 अप्रैल को दोपहर दो बजे घोषित कर दिए गए।इसके बाद अभ्यर्थियों ने अपने अपने परिणाम देखें जिसके बाद खुशी से झूम उठे।बोर्ड ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह परिणाम जारी किया है।वहीं यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी।

UP Board 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी
हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है। 29 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। 27 लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी। 86.05 फीसदी लड़के और 93.40 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।

UP Board Result 2024: हाईस्कूल के टॉपर
प्राची निगम- 98.50%, सीतापुर
दीपिका सोनकर- 98.33% फ़तेहपुर
नव्या सिंह- 98%, सीतापुर
स्वाति सिंह- 98%, सीतापुर

UP Board Result 2024 Toppers: कक्षा 12वीं में शुभम के सर बंधा टॉपर का ताज
शुभम वर्मा- 97.80%,सीतापुर
विशु चौधरी- 97.60% बागपत
काजल सिंह- 97.60%,अमरोहा

जेल में बंद हाईस्कूल के 89 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा
हाईस्कूल परीक्षा में जेल में बंद 115 में से 91 अभ्यर्थी शामिल हुए, उसमें से 89 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

जेल में बंद 87 इंटर अभ्यर्थी हुए पास
इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 135 अभ्यर्थी ऐसे रहे जो जेल में बंद थे उसमें से 105 ने परीक्षा दी और 87 उत्तीर्ण हुए।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर के छात्र शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अको के साथ प्रदेश में परचम लहराया है।

प्राची ने हाईस्कूल में टॉप किया
सीतापुर की ही रहने वाली प्राची निगम ने हाईस्कूल में टॉप किया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में सीतापुर के बने टॉपर हैं। प्राची के 600 में से 591 नंबर आए हैं। उनके 98.50 प्रतिशत अंक आए हैं। इंटर में शुभम वर्मा ने टॉप किया है। 97.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया
12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। बागपत बड़ौत के ⁠विष्णु चौधरी दूसरे नंबर पर हैं। अमरोहा की काजल सिंह ने दूसरे स्थान पर रही हैं। सीतापुर की कशिश मौर्य भी दूसरे नंबर पर हैं।

हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60%

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी अधिकारियों और छायाकार मित्रों का स्वागत। यह रिजल्ट कई मायनों में महत्वपूर्ण है। 12 दिन में मूल्यांकन हुआ है और 19 दिन में रिजल्ट दिया जा रहा है। हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60% है। 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed