फायर स्टेशन विभाग ने नगर में अग्नि से होने वाली क्षति एवं अग्नि से बचने हेतु लोगों को जागरूक किया। नगर के प्रतिष्ठानों बैंक एवं डॉक्टरों के यहां पहुंच कर जनमानस को जागरूक किया और आग से बचने के उपाय बताए। फायर स्टेशन इंचार्ज पीएल सोलंकी ने बताया कि 14 अप्रैल को फायर सर्विस डे के नाम से मनाया जाता है और एक सप्ताह तक 14 अप्रैल बिग मनाया जाता है, जिसके तहत जनमानस को जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि हुक्का पीने के पश्चात चिलम कि आग को पूर्ण रूप से बुझा कर छोड़ा, जलते हुए बचे बीड़ी के टुकड़े को पैर से कुचल कर तथा पूर्ण रूप से बुझा कर फेंके, चिराग को प्रयोग करने के पश्चात पूर्ण रूप से बुझा दीजिए, चूल्हे के ईंधन की चिंगारियां और गर्म रॉक को पूर्ण रूप से ठंडा करके फेंके त्योहारों पर आतिशबाजी का प्रयोग निवास स्थानों व खली हां नो से दूर करें। जिसको लेकर आज फायर स्टेशन सर्विस विभाग द्वारा प्रतिष्ठानों बैंक डॉक्टरों सहित आम जनमानस जागरूक किया जा रहा है। इस मौके फायर स्टेशन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं