पीडीएम प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव के प्रथम काशी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, अपना दल कमेरावादी ने दिखायी ताकत।
रोहित सेठ
पुराने पदाधिकारी को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में हर्ष।
आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को पीडीएम प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव के प्रथम काशी आगमन पर वाराणसी जिले में प्रवेश करते ही पिण्डरा मे अपनादल कमेरावादी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं पिंडरा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राजेश पटेल के नेतृत्व मे भव्य स्वागत हुआ, पिण्डरा मे शहीद सुरेन्द्र पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सामन्तवाद के समूल नाश का संकल्प लेते हुये काफिला कपसेठी पहुँचकर स्वतंत्रा सेनानी निहाला सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जीडीरोड कछवा रोड, खजुरी, रूपापुर, कल्लीपुर, रखौना , मेहदीगंज, राजातालाब, मोहनसराय तिराहा पर भव्य स्वागत हुआ , लगभग 12.30 बजे काफिला बैरवन पहुंचा जहां मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के किसानो ने भव्य स्वागत किया , किसानो को सम्बोधित करते हुये पीडीएम से वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना सहित , स्पोर्ट्स सिटी, आवासीय योजना, वरूणा विहार, वर्ल्ड सिटी, वैदिक सिटी एवं काशी द्वार योजना के तहत वाराणसी के किसान कामगार को बुनकर की तरह उजाड़ने की साजिश गुजराती गैंग योजनाबद्ध तरीके से करना चाह रहा है जिसका जबाब किसान को लामबंद होकर किसान हित में संघर्ष करने वाले अपने असली हिमायती को मतो की ताकत देकर सरदार वल्लभ भाई पटेल, राजनारायण, एवं सोनेलाल पटेल के विचारो को सम्बल देना होगा अन्यथा इतिहास के पन्नो मे वाराणसी की किसानी बचेगी। पीडीएम न्याय मोर्चा के प्रत्याशी का काफिला पुनः रोहनिया महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सिटकहवा बाबा धाम पहुँचकर महंत संजय बाबा के सानिध्य मे पूजन कर चांदपुर, लहरतारा होते हुये मलदहिया लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन कर उनके राष्ट्र की एकता और अखण्डता के मूल्यो पर चलने कासंकल्प लिया।
प्रमुख रूप से राजेश पटेल, दिलीप पटेल, राजेश प्रधान, योगिराज पटेल, हरीश मिश्रा, पंकज सेठ, रामलाल पटेल राजकुमार पटेल, शमशाद खान, मुन्नू अंसारी, महेंद्र प्रताप मौर्य, सुरजीत सिंह, समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।