पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर
एरा विश्वविद्यालय के सोशल लिबरल एंड आर्ट्स साइंस की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मनाल जेहरा को एरा विश्वविद्यालय के बायो तकनीकी विभाग के विशेष शोधक तथा भारत की प्रतिष्ठित संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एम अनुसंधान समिति तथा बहुआयामी प्रकाशक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान के एम आमिश जी के द्वारा नैनोतकनीकी की पुस्तक को भेंट कर सम्मानित किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोफेसर डॉक्टर मनाल जेहरा का नैनोतकनीकी के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है जिसमें डॉक्टर जेहरा बायोलॉजिकल एंड केमिकल सिंथेसिस आफ नैनोपार्टिकल्स कैरक्टराइजेशन एंड एप्लीकेशन के साथ में विभिन्न प्रकार की तकनीकी पर विशेष ज्ञान अर्जित किया है जिसमें सोशल लिबरल आर्ट्स एंड साइंस तथा नैनोतकनीकी के क्षेत्र में विशेष ख्याति प्राप्त जर्नल में उच्च स्तर के इंपैक्ट फैक्टर में शोध पत्र का भी प्रकाशन हुआ हैबहुआयामी संस्था के अध्यक्ष के द्वारा यह पुस्तक बहुआयामी प्रकाशक के द्वारा प्रकाशित की गई है जो संपूर्ण भारत में इंटरडिस्प्लेनरी टॉपिक्स पर आधारित एकमात्र पुस्तक है जो कि रसायन विज्ञान में नेट जेआरएफ की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक वरदान साबित हो रही है जिसको पांच विभिन्न भागों में विभाजित किया गया है जिसके पहले भाग में नैनो विज्ञान के बारे में बताया गया है तथा दूसरे भाग में हरित रसायन तीसरे भाग में औषधि रसायन तथा चौथे भाग में सुप्रमोलीक्यूलर रसायन तथा अंत में पांचवें भाग में पर्यावरण रसायन के बारे में विधिवत जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसमें उच्च स्तरीय परीक्षा सीएसआईआर की ओर से पूछे जा रहे प्रश्नों का सीधे तौर पर उत्तर दिया गाया है इस पुस्तक में वैज्ञानिक चित्र गुड़ तथा महत्व पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है अध्यक्ष जी का कहना है कि संस्था से जुड़ा हुआ कोई भी सदस्य पदाधिकारी संस्था की आधिकारिक वेबसाइट से इस पुस्तक का सॉफ्ट कॉपी वर्जन निशुल्क डाउनलोड व प्राप्त कर सकता है तथा जो सदस्य नहीं हैं ऑनलाइन अधिकारिक वार्तालाप से भी प्राप्त कर सकते है इस प्रकार संस्था के द्वारा समाज हित में शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं