ए०टी०एम० कार्ड बदलकर चोरी कर धोखाधड़ी से एकाउन्ट से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश ।
रोहित सेठ
थाना कैण्ट व एस०ओ०जी० कमिश्ररेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार।
कब्जे से अलग-अलग बैंकों के कुल 13 ए०टी०एम० कार्ड व चोरी/धोखाधड़ी में इस्तेमाल किये जा रहे स्वाईप मशीन, 04 अदद मोबाईल, 01 अदद कार व 1110/- रू० नकद बरामद ।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैट के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से थाना कैण्ट व एस०ओ०जी० की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-025/24 धारा 379/420/411/413/414 भा०द०वि० थाना कैण्ट कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्तगण ।. सुजीत कुमार पुत्र मिथलेश सिंह निवासी बाना खिजरसराय जनपद गया (बिहार), 2. गुलशन कुमार पुत्र टुनटुन सिंह ग्राम रोसना पोस्ट फतेहपुर रोसाना जनपद गया फतेहपुर (बिहार), 3. अभिषेक कुमार पुत्र सुभाष सिंह ग्राम मतासो पोस्ट एकमला थाना फतेहपुर जनपद गया (बिहार) सनबीम वरूणा स्कूल से पहले गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल चोरी/धोखाधड़ी के कुल 13 अदद अलग-अलग बैंकों के ए०टी०एम० कार्ड, 04 अदद फेवीक्विक, एक अदद फोन-पे बिजनेस ए०टी०एम० स्वाईप मशीन, घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाईल फोन व एक अदद चार पहिया वाहन तथा अलग-अलग घटनाओं से प्राप्त रूपयों में से खर्च के बाद बचे शेष 1110/- रूपये नकद बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा है।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थाना कैण्ट पुलिस टीम
प्र०नि० अजय राज वर्मा,30नि0 आशीष श्रीवास्तव,उ0नि0 आयुष पाण्डेय, हे0का0 बृज बिहारी ओझा
एस०ओ०जी० पुलिस टीम, उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा (प्रभारी एसओजी)
उ0नि0 गौरव कुमार सिंह,का० अंकित मिश्रा,,का0 आलोक मौर्या. का0 प्रेमशंकर पटेल,का0 मनीष कुमार बघेल, हे0का0 चा0 उमेश सिंह शामिल रहे।