रिपोर्ट:फैसल ताहिर

शाहजहांपुर। अशोक कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री मनोज कुमार अवस्थी,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं श्री पंकज पंत,क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में थाना की संयुक्त टीम थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार थाना खुटार के नेतृत्व में बडी सफलता प्राप्त हुई ।
थाना खुटार क्षेत्र में दिनाँक 25.05.2024 को ग्राम जटहा थाना कमलापुर जनपद सीतापुर से माँ पूर्णागिरि के दर्शन करने उत्तराखण्ड एक यात्री प्राइवेट बस यात्रियो से भरी उत्तराखण्ड जा रहे थे समय करीब 11.20 बजे रात्रि मे थाना खुटार, शाहजहाँपुर क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ऋषि ढाबा पर खाने खाने के लिए रोड के किनारे बस को खडी करके कुछ यात्री ढाबे पर कुछ यात्री बस के आस पास जमीन पर बैठकर व कुछ बस मे बैठकर खाना खा रहे थे और कुछ रोड के किनारे खडे होकर आपस मे बातचीत कर रहे थे तभी पूरनपुर की तरफ से बजरी भरा एक डम्पर का चालक भीमसेन पुत्र ओम प्रकाश निवासी मोहल्ला जोशी कस्वा व थाना जहांनाबाद जनपद पीलीभीत बहुत तेज गति से डम्पर को चलाकर यह देखते हुए कि रोड के किनारे काफी लोग खाना खा रहे है व आपस मे बातचीत कर रहे है, उनको टक्कर मार दी और डम्पर बस पर पलट गया जिससे बस में बैठे व आस पास खडे 12 यात्री (03 पुरूष, 04 महिला, 03 बच्चो) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा एक महिला व एक पुरूष की दौराने इलाज जिला अस्पताल शाहजहाँपुर मे मृत्यु हो गयी तथा (03 पुरूष, 02महिला, 05 बच्चो) घायल हो गये थे। जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल शाहजहाँपुर भेजा गया था जहां पर कुछ को बाद उपचार छुट्टी दे दी गयी और कुछ को बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कालेज लखनऊ हेतु भेजा गया।

उपरोक्त घटना के सम्बंध मे वादी रूपेश पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम जटहा थाना कमलापुर जनपद सीतापुर की लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर दिनांक 26.05.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 281/2024 धारा 279/337/338/304/427 भादवि बनाम डम्पर के चालक भीमसेन पुत्र ओम प्रकाश निवासी मोहल्ला जोशी कस्वा व थाना जहांनाबाद जनपद पीलीभीत के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक घटना 25/05/2024 को एक्सीडेंट की घटना के बाद से ही चालक फरार चल रहा था जिसको दिनांक 27.05.2024 को समय करीब 20.40 बजे पूरनपुर रोड पर स्थित बिल्ला ढाबा के सामने से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का दिनाक एंव स्थान/समय-
पूरनपुर से गोला जाने वाले रोड पर स्थित बिल्ला ढाबा के सामने से समय करीब 20.40 बजे, दिनांक 27.05.2024
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नाम –
भीमसेन पुत्र ओम प्रकाश निवासी मोहल्ला जोशी कस्वा व थाना जहांनाबाद जनपद पीलीभीत उम्र करीब 20 वर्ष
आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 281/2024 धारा 279/337/338/304/427 भादवि थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर

पूछताछ का विवरणः-
चालक से पूछताछ की गई तो पूछताछ करने पर बताया कि उसका नाम भीमसेन पुत्र ओम प्रकाश
निवासी मोहल्ला जोशी कस्वा व थाना जहांनाबाद जनपद पीलीभीत है, दिनांक 25.05.2024 को मै सितारगंज से डम्पर मे बजरी भरकर जनपद लखीमपुर खीरी जा रहा था, कि अचानक पूरनपुर से गोला रोड पर थाना खुटार क्षेत्र मे मेरे डम्पर की तीव्र गति होने के कारण डम्पर का बैलेन्स बिगड गया और मेरे द्वारा डम्पर नही सम्भल सका डम्पर ऋषि ढाबा पर खडे यात्रियो के ऊपर चढ गया मेरे द्वारा डम्पर को भागने के उद्देश्य से डम्पर को बैक करने का प्रयास किया तो डम्पर बस के ऊपर पलट गया बस मे बैठे व आस आप खडे लोग दब गये, जिससे मै घबराकर मौके से फरार हो गया पूछताछ करने पर यह भी बताया कि वह तीन महीने से उक्त गाड़ी चला रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –

  1. थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर ।
  2. उ0नि0 श्री जीत सिंह थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
  3. उ0नि0 श्री आरिफ मोहम्मद थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
  4. म0उ0नि0 प्रशिक्षु शीतल रानी थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
  5. हे0का0 495 पुखराज सिंह थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
  6. का0 1877 पुष्पेन्द्र सिंह थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर ।
  7. का0 2629 प्रदीप मलिक थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *