ओम् जय मां कामाख्या स्मृति सम्मान समारोह, अनेकों रचनाकारों की पुस्तकों के साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन एवं प्रदर्शनी का आयोजन होगा 29 जून को।

रोहित सेठ

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गांव गहमर रेलवे स्टेशन के निकट करहियां में मां कामाख्या धाम पर दिनांक -22 एवं 29 जून 2024 को पूर्वाह्न् -11बजे से ओम् जय मां कामाख्या स्मृति सम्मान समारोह, अनेकों रचनाकारों की पुस्तकों के साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन एवं प्रदर्शनी का आयोजन वैश्विक हिन्दी महासभा एवं प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/संचालन में, अनेकों अध्यात्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े श्रेष्ठ लोगों के प्रमुख संरक्षण में होगा।जिसका कोई विशेष आर्थिक सहयोग किसी से नहीं लेकर समस्त साहित्यिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों की स्वेच्छा से यथा संभव साहित्यिक योगदान लेकर किया जाएगा। उक्त आयोजन में विशेष रूप से सहभागी बनने के इच्छुक पुस्तक विमोचन, पुस्तक प्रदर्शनी में अपनी पुस्तक शामिल करवाने के इच्छुक लोगों से 1100/-रूपए और आयोजन में प्रवास, विशेष अल्पाहार, भोजन, सम्मान विशेष में सहभागी बनने के इच्छुक लोगों से 501/-रूपए पंजीकरण शुल्क इंद्रजीत तिवारी फोन पे, गूगल पे नंबर -9450364292 पर डालकर स्क्रीन शाट के साथ अपना पासपोर्ट साईज फोटो, पूरा नाम, निवासी जनपद, प्रदेश का नाम प्रेषित कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवाया जा सकता है। पंजीकृत समस्त आगंतुकजनों को आयोजन में विशेष प्रवास, अल्पाहार, भोजन, सम्मान आदि भेंट करके आयोजन के दिन सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक ही आयोजन समिति द्वारा सहयोग किया जाएगा। आयोजन में सहभागी बनने के आम इच्छुक लोगों से सहभागी बनने के लिए कोई आर्थिक योगदान नहीं लिया जाएगा।मोबाईल नम्बर -6306057870 या 9450364292 पर संपर्क कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *