मदद करने आगे आएं समाजसेवी और व्यापारमंडल।

रोहित सेठ

वाराणसी पिण्डरा एक-दूसरे की मदद करना मानव का सबसे बड़ा धर्म है। बता दें कि बीते बुधवार यानि 29 मई को फूलपुर बाजार निवासी महिला सरिता अग्रहरी (30) का बाथरुम में सिर के बल गिरने से गंभीर चोट लगने व ब्लड का थक्का बनने के साथ ही बे्रन हेमरेज की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अनमोल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रंगनाथ दूबे सहित चिकित्सकों की टीम ने महिला का जान बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। अस्पताल की ओर से महिला के इलाज का एक भी रूपया नहीं लिया गया।
उक्त बात की जानकारी समाजसेवी संस्था अभ्युदय सेवा समिति और व्यापार मण्डल फूलपुर बाजार के सदस्यों का हुई तो वे इस गरीब और असहाय परिवार की बहन का दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट कराने का नि: शुल्क व्यवस्था कराए। वहीं, परिवार के मदद का भी आश्वासन दिया। इस दौरान भुलई पटेल, जेपी पटेल, भानू सेठ, मुन्ना चौरसिया, रमेश विश्वकर्मा, सोनू सेठ, नीरज सिंह, विक्की, कमलेश, सोनू, पनारू, राजकुमार गुप्ता, राजू, कल्लू, जितेंद्र जायसवाल, राहुल, पिंटू, सुनील, बबलू आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *