धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो ,उत्तर प्रदेश):निचलौल/सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के यूनिट सरस्वती देवी पी.जी काॅलेज निचलौल में स्नातक अंतिम वर्ष/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष/बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन/टेबलेट का वितरण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिसवां विधायक श्री प्रेम सागर पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी निचलौल उपस्थित रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक ने कहा कि हमारे सरकार की ये महत्वकांक्षी योजना छात्र/छात्राओ को ऑन लाइन क्लास के लिये वरदान साबित होगा,उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हमेशा छात्र/छात्राओं को डिजिटल सेवा देने के लिये कृत संकल्पित है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी महोदय ने सरकार के इस उपक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी छात्र/छात्राओ को दिया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ डॉ सतीश चन्द तिवारी ने कहा कि इस डिजिटल दुनिया मे छात्र/छात्राये इस स्मार्ट फोन एवं टेबलेट का प्रयोग सही दिशा में करते हुए अपने माता पिता के सपनो को साकार करे और अपने जीवन को सफल बनायें।कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य सुनील पाण्डेय जी ने माननीय विधायक एवं उप जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रबन्ध तन्त्र के वरिष्ठ सदस्य सचिदानंद दुबे ,सतीश तिवारी,आलोक पाण्डेय एवं रमेन्द्र प्रताप सिंह,नृपेंद्र सिंह,आशुतोष सिंह,अभय पाण्डेय , आशुतोष दुबे ,बृजेश उपाध्याय,देवेश दिव्यदीपक ,डॉ सूर्यभान ,अजय खरवार ,अवनीश पाण्डेय ,सर्वेश तिवारी ,विशाल कसौधन,प्रगति राय ,प्रीति तिवारी ,पूजा ,निशा इत्यादि मौजूद रहे।