राकेश, प्रियंका, राजीव व अंजलि ने दायित्व संभाला ।
रोहित सेठ
वाराणसी भारत विकास परिषद काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा के नए सत्र २४-२५ का छठां दायित्व ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 2 जून दिन रविवार को सायं 6 बजे से होटल रीजेंसी अंधरापुल में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आशीष बाजपेई डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव शिक्षाविद एवं समाजसेवी रहें ।
कार्यक्रम संयोजक प्रवीण श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, डॉक्टर आकांक्षी व मंजू गौतम रहे/रहीं ।
अतिथि द्वय ने अराजनैतिक रुप से काम कर रहे भारत विकास परिषद के सामाजिक क्षेत्र में योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा किया । इस अवसर पर सत्र २३-२४ के दायित्वधारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया व उत्कृष्ट कार्य करने पर कुछ सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
प्रान्तीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल द्वारा नव दायित्व धारी के रुप में राकेश मौर्य को अध्यक्ष, प्रियंका मिश्रा को सचिव, अंजलि अग्रवाल को महिला संयोजिका व राजीव गुप्ता को कोषाध्यक्ष के दायित्व का शपथ ग्रहण कराया । प्रान्तीय …ने शाखा के विभिन्न प्रकल्पों के प्रकल्प प्रमुखों के दायित्व का शपथ दिलवाई । प्रान्तीय सचिव नामित पारिख ने ~बीस~ नए सदस्यों को भी शपथ दिलवाई ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय दायित्वधारी…, क्षेत्रीय दायित्वधारी प्रान्त अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल, प्रान्तीय सचिव नामित पारिख, प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुखों सहित शाखा के सदस्य, सदस्याएं व बच्चों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई ।