रजत पाण्डेय ब्यूरो शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित मॉडर्न हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला के प्रसव के समय मरीज की जान खतरे में थी। जब खून की व्यवस्था नही हो पाई तो एक पुलिसकर्मी वहां दूत बनकर पहुंच गया और मरीज को खून देकर उसकी जान बचा ली पुलिसकर्मियों के इस जज़्बे की हर तरफ सराहना हो रही है।
पुलिस के हाथ लम्बे होते है, ये बात तो अक्सर सुनने को मिल जाती है लेकिन पुलिस का दिल भी बड़ा होता है, यह बात शाहजहांपुर में तैनात इस पुलिसकर्मी ने सच साबित कर दी है। तो वहीं पुलिस के जवान के इस मानवता भरे काम की हर तरफ सराहना हो रही है।