दिन प्रतिदिन विद्युत कटौती बढ़ने के कारण शिकायतें भी बढ़ने लगी हैं। उघैती, इस्लामनगर, मुजरिया, सहसवान एवं उझानी में अधिक विद्युत कटौती होने के कारण निरन्तर शिकायतें प्राप्त होने पर डीएम ने अधीक्षण अभियन्ता सहित चारों खण्डो के विद्युत अभियन्ताओं की जमकर क्लास लेते हुए निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की सख्त हिदायत दी है।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने विद्युत विभाग के अभियन्ताओं के साथ बढ़ती विद्युत कटौती को दृष्टिगत रखते हुए सख्त निर्देश दिए कि मौसम को ध्यान में रखते हुए मांग बढ़ रही है। इसलिए निरंन्तर विद्युत चैकिंग की जाए और विद्युत चोरी करने वालों के साथ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए, जिस क्षेत्र या गांव में यदि रोस्टर लागू है तो उसके अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। पन्द्रह-बीस मिनट के लिए बार सप्लाई देकर रोस्टर को पूरा न किया जाए, इससे कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिन सबस्टेशन्स पर अधिक लोड है, वहां नए विद्युत उपकेन्द्र बनाए जाएं। पुरानी एवं जर्जर विद्युत लाइनों के कारण भी विद्युत आपूर्ति वाधित होती है। इनकी त्वरित मरम्मत भी कराई जाए। विद्युत विभाग के किसी अधिकारी एवं कर्मचारी की लापरवाही के कारण यदि कहीं विद्युत कटौती का उनको साक्ष्य मिलता है तो सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *