रिपोर्ट – परवेज आलम
लखीमपुर : जनपद खीरी के थाना फरधान के उपकेन्द्र कैमहरा के दर्जनों ग्रामीण इलाकों के गावों में बिजली नही मिल है गावों वालों का कहना कि बीते दिनों 30/05/24 को भयानक तूफान आने से आस पास के पेड़ गिरने से बिजली की लाइन ध्वस्त हो गई। जिससे बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांव वालो ने आरोप लगाया कि , बिजली न मिलने से गांव वालों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और गांव के आस पास की जनता ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से परेशान होकर उनके खिलाफ़ ग्रामीणों के साथ गोला रोड कोरैया जंगल के पास चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया तो वहीं मौके पर थाना अध्यक्ष कौशल किशोर ने आकर गांव के किसानों को हटाया और जेई से फोन पर बात करने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली आ जाएगी।।