रिपोर्ट – परवेज आलम
निघासन खीरी।निघासन क्षेत्र के नौबना के कोटेदार द्वारा घटतौली करते हुए वीडियो वायरल। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कांटे के ऊपर एक बोरा रखा हुआ है और उसके बाद तौल हों रही है । वहीं जब इस वीडियो के सम्बन्ध में कोटेदार से बात की गई तों कोटेदार ने बताया कि यह वीडियो पुराना है । और बताया और आगे से भी आदेश होता है कि जैसे भी बांट पाओ वैसे बांटो । क्या इसी तरह से घटतौली होती रहेगी और अधिकारी कुछ भी नहीं करेंगे।वहीं जब इसके सम्बन्ध में पूर्ति अधिकारी निघासन से बात की गई तों उन्होंने बताया कि जों शासन का आदेश है उसी तरह से राशन वितरण होगा और बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी । लेकिन अभी लगभग दो हफ्ते हों गये है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। क्या इन्ही कार्यों से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे योगी आदित्यनाथ।
वहीं देखा जाए तो सरकार द्वारा घटतौली रोकने के कम्प्यूटर कांटा हर एक कोटेदार को उपलब्ध करा दिया है जिससे घटतौली रोकी जा सकें लेकिन कोटेदार घटतौली करने से बाज नहीं आ रहे हैं । और न ही इन भ्रष्ट कोटेदारों पर कार्यवाही भी नहीं होती है । क्या ऐसे ही घटतौली होती रहेगी और कोई भी कार्यवाही नहीं होगी । वहीं उत्तर प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं कुछ कोटेदार व अधिकारी ।