दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्धारा 76वां सीए. दिवस का आयोजन किया गया |
रोहित सेठ
इस अवसर पर शाखा परिसर में ध्वजारोहण, स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण आयोजन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने शाखा परिसर में तरह तरह के पेड़-पौधे लगाए।
शाम को सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन ऑफिसर्स क्लब बी.अल.डब्लू . वाराणसी में 07:00 बजे से किया गया |
रंगारंग कार्यक्रम का प्रारम्भ शाखा की बर्तमान प्रबंधन समिति और उपस्थिति पूर्व शाखा अध्यक्षों के द्वारा दीप प्रज्वलन द्धारा किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में शाखा अध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा ने उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया और जानकारी दी कि इस बार 76वे सीए दिवस के अवसर पे वाराणसी शाखा द्वारा आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे की ब्लड डोनेशन, हेल्थ चेकअप कैंप, और चैरिटी के बिभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान सीए प्रोफेशन में 15 साल पूरे करने वाले वाराणसी के सीए. सदस्यों का शाखा के कार्यकरिणी समिति के सदस्यों द्धारा सम्मान किया गया। शाम के रंगारंग कार्यक्रम में भानु नारायण और मुंबई से आए हुए कलाकार विवेक वडेया जी व उनके ग्रुप ने अपने गायन से सबका मनोरंजन किया | रंगारंग कार्यक्रम के स्पॉन्सर के रूप में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सिडबी, यूनियन बैंक ऑफ, बैंक ऑफ बड़ौदा, टैली केयर, करौली डायग्नोस्टिक्स, कार्तिक स्टील्स, एस एस पब्लिक स्कूल, जे एस पब्लिक स्कूल की सहभागिता रही।
इस अवसर पे शाखा उपाध्यक्ष सीए. नीरज कुमार सिंह, शाखा सचिव वैभव मेहरोत्रा, शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए. सोम दत्ता रघु, शाखा कोषाअध्यक्ष विकाश द्विवेदी, शाखा कार्यकरिणी सदयस्य सीए अनिल कुमार अग्रवाल, एवं पूर्व अध्यक्ष सीए ब्रजेश जयसवाल, सीए रवि कुमार सिंह, सीए शिशिर उपाधयाय, सीए जय प्रध्वानी, सीए सुदेशना बसु, सीए मुकुल शाह, सीए रश्मि केशरवानी सीए राहुल कुमार सिंह, सीए मोहित यादव,आदि लोगो की सहभागिता रही |