समर कैरम लीग रैंकिंग टूर्नामेंट का सातवां दिन ।
रोहित सेठ
रितम्भरा , सौम्या, कामना और अंजली केशरी महिला वर्ग तथा शिवदयाल और अश्वनी चक्रवाल अपने अपने ग्रूप में नॉकआउट के लिये क्वालीफाई करने में सफल रहे तो वहीं कृष्ण दयाल यादव, गौरव गुप्ता और अशोक सिंह के समान अंक ।
वाराणसी 2 जुलाई वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में इंग्लिशयालाइन स्थित चंद्रा त्रिपाठी क्रीडा कक्ष में चल रही *समर कैरम रैंकिंग लीग प्रतियोगिता *के अंतर्गत आज सातवें वें दिन खेले गए मैचों के आधार पर महिला वर्ग के दोनों ग्रूपों में जहां स्थिति एक दम साफ हो गयी जिसमें चारों नामांकित खिलाड़ी कामना गुप्ता,रिताम्भरा, अंजलि केशरी और सौम्या यादव नॉकआउट दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं, तो वहीं पुरुष वर्ग के ग्रूप बी0 से शिवदयाल और अश्वनी चक्रवात नॉकआउट में प्रवेश करने में सफल रहे तो ग्रूप ए0 में तीन खिलाड़ियों गौरव गुप्ता, कृष्ण दयाल यादव और अशोक सिंह के चार चार अंक होने से स्थिति रोचक बन गई है अब इनमें प्रथम दो कौन क्वालीफाई करेगा इसका निर्णय कृष्ण दयाल के रूके हुये मैचों के परिणाम पर निर्भर करेगा जो उन्हें क्रमशः विनोद यादव और अशोक सिंह के साथ खेलना बाकी है ।
आज खेले गये पुरुष वर्ग के शेष लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।
अशोक कुमार सिंह ने गौरव गुप्ता को 24=11,10=24 और 23=10 से, प्रियान्शू यादव ने सन्दीप यादव को 25=11,17=15 से , नूरैन खान ने विनोद यादव को25=10,6=22 और 24=22 से और कृष्ण दयाल यादव ने गौरव गुप्ता को 7=25,25=4 और 21=17 से पराजित किया ।
आज से नॉकआउट प्रारम्भ होंगे ।
मैचो का संचालन के रेफरी श्री रमेश वर्मा के नेतृत्व में प्रसाद सोनी, प्रशांत कुमार, शिवदयाल यादव और रवि आर्य ने किया ।