हवन पूजन कर श्रम प्रकोष्ठ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया .डॉक्टर गीता रानी॥
रोहित सेठ
श्रम प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र भाजपा के संयोजक श्री अनिल पांडे के नेतृत्व में आईटी कॉलेज पांचो वीर बाबा मंदिर में शिवजी की पूजा अर्चना हवन कर एवं मिष्ठान वितरण कर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्मदिन मनाया गया।
डॉ गीता रानी सहसंयोजक श्रम प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र भाजपा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर शिक्षाविद राष्ट्रवादी विचारक इंग्लैंड से बैरिस्टर की डिग्री धारक एक प्रोफेसर एवं मात्र 33 साल की उम्र में कोलकाता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने। भारत के पहले सरकार में वित्त मंत्री पद पर आसीन हुए। लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा के चलते मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा दे दिया। वीर सावरकर के राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े। डाॅ मुखर्जी ने 1953 में जनसंघ की स्थापना की। जम्मू कश्मीर को भारत मे विलय के लिए डॉक्टर मुखर्जी अटल बिहारी वाजपेई डॉक्टर बर्मन गुरुदत्त इत्यादि के साथ जम्मू के लिए कुच कर गए। जम्मू की सरकार ने डॉक्टर मुखर्जी को जेल में डाल दिया। 40 दिन बाद संदिग्ध हालत में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का स्वर्गवास हो गया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पहली और आखिरी इच्छा अखंड भारत हिंदू राष्ट्र का सपना आज भी अधूरा है। मैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मदिन के अवसर पर आशा करती हूं एव भगवान शिव से प्रार्थना करती हूं कि बहुत ही जल्द डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आखिरी सपना अखंड भारत हिंदू राष्ट्र पूरा हौ। कार्यक्रम में जोरावर सिंह सहसंयोजक राजीव शरण मीडिया प्रभारी श्री सत्यम कुमार जायसवाल रमेश बाघवान सौम्यक सोनी अनूप जी इत्यादि उपस्थित हुए।