गंगा सिंपली फैशन मे हर खरीदारी पर मिलेगी 15 से 30% की विशेष छूट॥
रोहित सेठ
वाराणसी बताते चले की गंगा सिंपली फैशन संत रघुवर नगर कॉलोनी सिगरा एवं दूसरी शाखा जो कि गुरुबाग मैं स्थित है किसी भी खरीदारी पर 15 से 30% की विशेष छूट ग्राहकों के लिए दी जा रही है प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता गोविंद पोद्दार एवं प्रेरणा पोद्दार ने बताया कि जो एंब्रायडरी फैब्रिक पर 25%,कॉटन फैब्रिक पर 20%,स्टीज कुर्ती पर 30% अन स्ट्रीज सूट पर 10%,दुपट्टों पर 25%,जेंट्स कुर्ते के फैब्रिक पर 15%,साफा पर्दे के कपड़ों पर 15% की छूट दी जा रही है यह ऑफर मात्र 15 दिनों के लिए है। समस्त ग्राहकों से अनुरोध है कि एक बार प्रतिष्ठान पर आए और सेवा का अवसर दें॥