फूल बंगला में सजी माता शाकंभरी की अलौकिक झांकी महिलाओं ने पढ़ा संगीतमय मंगल पाठ।

रोहित सेठ

वाराणसी काशी के मारवाड़ी समाज ने शाकंभरी माता का महोत्सव बड़े उल्लास के साथ आज रविवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में मनाया । सर्वप्रथम
संस्था के संरक्षक व उद्योगपति समाजसेवी रमेश कुमार चौधरी एवं कार्यक्रम संयोजक आनंद लड़ियां श्रीमती निधि शोरेवाला ने संयुक्त रूप से माता शाकंभरी की ज्योत प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात महोत्सव में पहली बार स्थानीय कलाकार मंगल पाठ वाचिक डाली अग्रवाल के साथ समाज की महिलाएं संग संगीतमय मंगल पाठ पढ़ा गया।
56 भोग की सजाई गई झांकी स्थानीय कारीगर द्वारा रंग-बिरंगे फूल व चमेली के फूलों से फूल बंगला बनाए गये। जिसमें दुर्गा के रूप में शाकंभरी माता की अलौकिक झांकी सजाई गई। भक्तों ने माता का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।इसके साथ ही माता को छप्पन भोग लगाया गया। भजन संध्या में स्थानीय कलाकार सुमन अग्रहरि के साथ अन्य संस्थाओं के भजन कलाकार भक्तों को भजन लहर लहर लहराई रे माता की चुनरिया, पर भक्त क्षूमते गाते रहे। रात्रि में भक्तों ने माता की आरती उतारी । माता को छप्पन भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ।
संयोजन में शिव कुमार मित्तल मारवाड़ी समाज के पूर्व प्रधानमंत्री महेश चौधरी सुरेश तुलस्यान,कौशल शर्मा विश्वनाथ सोथालीया शैलेश राम राइका गोपाल मित्तल राजेश अग्रवाल कविता अग्रवाल, कृष्णा चौधरी मीना अग्रवाल दिनेश मिश्रा जयप्रकाश मोदी अशोक खेमका अशोक ज्योति राम राइका रिंकू सराफ शैलेश रामरायक शिखर बागला राजेश पोद्दार किशन सोनथालिया काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *