रिपोर्ट: रजनीश कुमार
औरैया ।समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए गत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थलों को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण हेतु निरंतर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 15 जुलाई 2024 दिन सोमवार को प्रातः 8 बजे समिति द्वारा औरैया सदर बाजार व होमगंज में पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें व्यापारियों ने अपनी-अपनी मां के नाम से एक-एक पौधा खाद डालकर रोपित किया, पौधों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी दुकानदारों को सौंपी गई। पौधारोपण अभियान में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बब्लू बाजपेई ने कहा कि समिति द्वारा पौधारोपण बहुत ही सराहनीय पहल हैं, इसमें सभी को आगे बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। पधारोपण कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों ने कहा कि अपनी ममता के आंचल में लालन-पालन करते हुए अपने बच्चों पर सब कुछ निछावर करने वाली मां से बड़ा शुभचिंतक इस दुनिया में कोई नहीं हैं, व्यक्ति सब कुछ निछावर करने के बाद भी मां के कर्ज से कभी उद्धार नहीं हो सकता।
आज अपनी मां के नाम से पौधों को लगाकर आत्मिक प्रसन्नता की अनुभूति हो रही हैं। व्यापारियों ने हरसिंगार पकड़िया, कदम, मधुकामिनी व गुड़हल आदि के पौधों का ट्री गार्ड के साथ पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम संयोजक पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु) द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये गए। अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि जो लोग अपने यहां मनपसंद के पौधा लगवाना चाहते हैं, समिति द्वारा निःशुल्क पौधे रोपित व वितरित किये जा रहे हैं, पौधारोपण हेतु मोबाइल नंबर 9258147505 पर संपर्क किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि 5100 पौधों के पौधारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न सार्वजनिक व धार्मिक स्थानों पर अभी तक 1315 पौधों का पौधारोपण किया जा चुका है, समय-समय पर समिति के सदस्यों द्वारा उनकी देखभाल भी की जा रही हैं, लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। पौधारोपण अभियान में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू बाजपेई, व्यापारी नेता अमर बिश्नोई, शहर के प्रमुख व्यवसायी राकेश गुप्ता, दवा विक्रेता अखिल अग्रवाल (चीनू), आनन्द गुप्ता (डाबर) सर्राफ, सभासद सागर पोरवाल, निखिल अग्रवाल (सर्राफ), पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, संजय अग्रवाल, देवेंद्र आर्य, पारस अग्रवाल, बीटेक में अध्यनरत् छात्र वेदांत शुक्ला, आदित्य प्रताप सिंह, ऐश्वर्य मिश्रा, मयंक कुमार, लक्ष्मी, पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), हिमांशु दुबे, सतीश पोरवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।