शंकराचार्य जी महाराज के काशी पधारने पर हर्षित भक्तों ने किया जोरदार स्वागत।
रोहित सेठ
आज दोपहर 2:30 बजे मुम्बई से वायुमार्ग द्वारा बाबतपुर हवाईअड्डा पहुचने पर परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज का बाबतपुर हवाईअड्डा पर सन्तों ने किया जोरदार स्वागत,अभिनंदन व वंदन।उसके पश्चात परमधर्माधीश जी महाराज सड़क मार्ग से हरिचन्द्र घाट मार्ग पहुचे जहां पहले से उपस्थित भक्तों,सन्तों,वैदिक आचार्यों व वैदिक छात्रों ने डमरू के थाप पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत करते हुए शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ तक ले गए।जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य ब्रम्ह्चारी प्रधान पुरुषेश्वरानंद जी ने शंकराचार्य जी महाराज का चरण पादुका पूजन किया।साथ ही वहां उपस्थित भक्तों ने माल्यापर्ण कर उनकी वंदना की।
पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज 18 जुलाई को अपने शिष्य अभय शंकर तिवारी के आवास पर आयोजित मणिद्वीपोत्सव नवचंडी महायज्ञ में पहुचेंगे जहां भक्तगण महाराज जी का चरण पादुका पूजन करेंगे
पूज्यपाद महाराजश्री 20 जुलाई को 21 जुलाई से 18 सितंबर तक आयोजित अपने 22वें चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान सम्पन्न करने हेतु दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे
समस्त आयोजन में प्रमुख रूप से सर्वश्री:- साध्वी पूर्णाम्बा दीदी,शारदम्बा दीदी, ब्रम्ह्चारी मुकुंदानंद,ब्रम्ह्चारी परमात्मानंद,मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय,डॉ गिरीशचन्द्र तिवारी,रवि त्रिवेदी,यतीन्द्र चतुर्वेदी,अजित श्रीवास्तव,रमेश उपाध्याय,सतीश अग्रहरी,राकेश पाण्डेय,सुजीत यादव,अनुराग दुबे,अजय सिंह,चांदनी चौबे,नीलम पाण्डेय,अनिल तिवारी,रामचन्द्र सिंह,आशीष गुप्ता,आर्यन सुमन पाण्डेय,पीयूष तिवारी आदि लोग सम्मलित थे।
प्रेषक
सजंय पाण्डेय
मीडिया प्रभारी
परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।