आसिफ रईस स्योहारा बिजनौर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में नगर स्योहारा के जानेमाने समाजसेवी और चिकत्सक डॉक्टर मनोज वर्मा और डॉक्टर नोमान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही और समस्त स्टाफ द्वारा सीएचसी कैंपस में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान डॉक्टर मनोज वर्मा जी ने बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर गत समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 20 जुलाई को ”पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024” महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन 36.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। प्रदेश के हरित क्षेत्र को नौ से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाना है। इसके लिए सभी विभागों व मंडलों , जिलों और ब्लॉको के लिए भी लक्ष्य निर्धारण किया गया है। इस दौरान सीएचसी स्योहारा अधीक्षक डॉ बी के स्नेही ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।इस अभियान के अंतर्गत हमारे ब्लॉक स्योहारा में स्वास्थ्य विभाग को 2727 पेड़ लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कल सरकारी नर्सरी स्योहारा से 1000 पेड़ प्राप्त भी हो गए है ।ये पेड़ समस्त ब्लॉक की सीएचसी, पीएचसी और हैल्थ वेलनेस सेंटर और उपकेंद्रों पर लगाएं जायेंगे। समस्त संबंधित कर्मचारी गण को मैने आदेशित कर दिया है 20 जुलाई को समस्त पेड़ लगाए जायेंगे।आज हमारे सीएचसी स्योहारा पर भी विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्षों यथा नीम, सागौन जामुन,अमरूद, गुलमोहर, पीपल, बरगद आदि रोपित कर उनकी देखभाल का सभी द्वारा संकल्प लिया गया ।इस दौरान मोहम्मद अनस, आईओ वीर सिंह, फार्मासिस्ट हरीश कुमार, प्रदीप रावत, योगेश कुमार,लोकेंद्र, प्रदीप कुमार, रामकुमार,गुड्डू ,ठाकुर मनोज सिंह धुंधली वाले के समेत अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *