नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन वाराणसी क़ा कार्यकर्त्ता सम्मेलन हुआ संपन्न ॥

रोहित सेठ

वाराणसी: नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की वाराणसी स्थित शाखाओ का कार्यकर्त्ता सम्मेलन वाराणसी कैंट स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ए आई आर एफ/ एन आर यम भू के महामं‌त्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, मुख्य वक्ता कामरेड आर के पाण्डेय, मंडल मंत्री / लखनऊ मंडल, कॉमरेड एन वी सिंह, मंडल मंत्री, पूर्वोत्तर रेलवे / वाराणसी मंडल, पूर्व अध्यश कामरेड प्रदीप शर्मा, कामरेड राजेश मेडल सिंह के अतिरिक्त मंडलीय पद‌ाधिकारी, शारवा पदाधिकारी व सैकड़ी कार्यकर्त्ता शामिल हुए। सम्मेलन का उद्‌घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि कामरेड शिव गोपाल मिश्रा व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। उद्‌घाटन सत्र में कार्यकत्ताओं को सम्बोधित करते हुए कामरेड मिश्रा ने कहा कि हमेशा की तरह किसी भी संघर्ष की शुरुवात कृपा बाबा विश्वनाथ क़ाp आशीर्वाद लेकर करने आये हैं। व संकट मोचन की है। वर्तमान में ओ.पी.एस बहाली आन्दोलन अपने अंतिम चरण में है। हमने वर्ष 2023 में जहाँ ओ पी एस बहाली के लिए अनेक संधर्ष किए वहीं कर्मचारियों के संघर्ष फलस्वरूप सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए तीन सदस्यीय समिति की घोषणा करनी पड़ी। हड़ताल की नोटिस के परिपेक्ष्य में लोकसभा चुनाओं के बीच वित्त सचिव, भारत सरकार की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति व जे सी एम. स्टाफ साइड के मध्य चर्चा हुई व AIRF व JFROPS ने मजबूती के साथ अपना पक्ष्य रखा। हमें सरकार से सकारात्मक रवैये के साथ इस मुद्दे के हल की संभावना बनी है। उन्होंने आठवें वेतन आयोग के गठन कैडर किट स्ट्रक्चरिंग, एल. डी. सी ई ओपेन टू आल आदि तमाम विषयों पर कार्यकत्ताओं से विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर कार्यकत्ताओं को सम्बोधित करते हुए कामरेड आर. के पाण्डेय, मंडल मंत्री/लखनऊ मंडल ने मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों की अनेक कहा कि लखनऊ समस्यायें लम्बित है
कार्यकर्त्ता सम्मेलन की पूर्व मंडल अध्यक्ष कामरेड प्रदीप शर्मा, कामरेड राजेश सिंह, शाखा मंत्री वाराणसी (जनरल) कामरेड सुनील कुमार सिंह, शाखा मंत्री राराणसी (लाइन) कामरेड डी. के. सिंह, शाखा मंत्री वाराणसी (मैकेनिकल) कामरेड राज‌कुमार युवा तुर्क कामरेड चन्द्रशेखर यादव आदि ने सम्बोधित कर उन्हें युनियन के आंदोलनों से जुड़ने के गुर बत्ताये।

कार्यकर्त्ता सम्मेलन के समापन अवसर पर एन ई रेलवे मजदर भुनियन के मंडल मंत्री कामरेड एन वी सिंह, बी एल डब्लू मेन्स यूनियन के महामंत्री कामरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने भी ए.आई. आर एफ के गौरवशाली इतिहास का जिक्र कार्यकत्ताओं के बीच किया व उन्हें युनियन से सक्रिय रूप से जुड़ने का आहवान किया।

अध्यक्षीय सम्बोधन के साथ उपस्थित सभी कार्यकत्ताओं ने एन आर भम यू से तन मन धन से जोड़ने का संकल्प लेकर इसे मजबूत करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *