पौधों की देखभाल व सुरक्षा आश्रम के सेवादारों को सौंपी गई

रिपोर्टर रजनीश कुमार

औरैया- समाजसेवी संगठन ने एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण के अंतर्गत आज दिनांक 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे औरैया नगर से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर फफूँद रोड पर पूर्व दिशा में स्थित उमा प्रेम सत्संग आश्रम में पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय भागवताचार्य आचार्य मनोज अवस्थी के साथ समिति के सदस्यों व गुरु के शिष्यों द्वारा पीला चंदन, रुद्राक्ष, आम, हरसिंगार, सफेद चंदन, बेलपत्र आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधारोपण किया गया, पधारोपण में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित मनोज अवस्थी ने कहा कि पेड़-पौधों की हमारे जीवन में अहम भूमिका है, इनके बिना मानव जीवन संभव नहीं है, पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आगे आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ, प्रसन्नचित्त, निरोग व खुशहाली के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है, समिति द्वारा संचालित लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण” बहुत ही अनुकरणीय कार्य है। कार्यक्रम संयोजक पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु) द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये गए। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि “लक्ष्य-5100 पौधों का पौधा पौधारोपण” पूरा होने तक पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से आचार्य मनोज अवस्थी, श्रीमती प्रतिभा अवस्थी, पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), आचार्य केशवम अवस्थी, दिनेश शिवहरे, योगेश गुप्ता, हिमांशु दुबे, देवेंद्र आर्य, ऐश्वर्य मिश्रा व मयंक राठौर आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *