रिपोर्ट:- मोहम्मद फ़ैज़ान ब्यूरो चीफ बिजनौर

अफजलगढ़। आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष इसरार अहमद व जिला उपाध्यक्ष नईम अहमद व 2027 की उम्मीदवार काजल किन्नर ने पुलिस हिरासत में हो रहे एनकाउंटर के संबंध में थाना अफजलगढ़ कोतवाली मैं SHO पुष्कर मेहरा को ज्ञापन दिया। आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष इसरार अहमद विधानसभा 19 की उम्मीदवार काजल किन्नर ने फर्जी एनकाउंटरों की गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि फर्जी एनकाउंटरों पर पूर्ण रूप से रोक होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटरों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछली सरकारों के मुकाबले इस सरकार में फर्जी एनकाउंटर सबसे ज्यादा हो रहे हैं। अकेले राष्ट्रीय मानव अधिकार में 1782 मामले दर्ज किया जा चुके हैं। जिसमें आजाद अधिकार सेना की प्राप्त जानकारी के अनुसार 794 मामले उत्तर प्रदेश के हैं। फिरोजाबाद में 21 जून को दलित समाज से आने वाले आकाश सिंह जाटव की पुलिस हिरासत में मौत हुई उनके परिजनों का आरोप है कि आकाश सिंह जाटव को पुलिस ने इतना मारा पीटा की उसकी मौत हो गई। चित्रकूट में आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारी अंशु कुमार को पुलिस उसके घर से उठा ले गई और उसके बाद अंशु कुमार का शव रेल की पटरी पर मिला। इस प्रकार के काफी मामले उत्तर प्रदेश में देखने को मिलते हैं। सन 2021-22 में उत्तर प्रदेश में 501 व्यक्तियों की पुलिस सिरसत में मौत हुई है। आजाद अधिकार सेना का इस प्रकार के एनकाउंटरों का बहिष्कार करना है। ईस ज्ञापन को SHO पुष्कर मेहरा को सोपते हुए उपस्थित आजाद सेना के पदाधिकारी के नाम जिला अध्यक्ष इसरार अहमद उपाध्यक्ष नईम अहमद आजाद अधिकार सेना ,उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी मौहम्मद कफील,जिला बिजनौर के मिडिया प्रभारी शाहवेज अहमद, तथा 2027 की विधायक पद की उम्मीदवार काजल किन्नर, नगर अध्यक्ष सलीम खान ,महासचिव नजमा बढ़ापुर विधानसभा19,अध्यक्ष परवेज आलम विधानसभा नजीबाबाद के अध्यक्ष अश्वनी कुमार,उपसचिव शबाना परवीन आदि मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *