यातायात पुलिस -जनपद शाहजहाँपु

दिनांक 21.07.2024

रिपोर्टर फैसल ताहिर

यातायात पुलिस / ट्रैफिक एडवाईजरी -यातायात पुलिस जनपद शाहजहाँपुरदिनांक 22.07.2024 से प्रारम्भ हो रहे श्रावणमास के दृष्टिगत जनपद की यातायात एवं रूट व्यवस्था को निम्न प्रकार व्यवस्थित किया गया है:- दिनांक 22.07.2024 से श्रावण मास मनाया जाना प्रस्तावित है । इस अवसर पर शिव भक्त / कांवडिया पांचाल घाट फर्रुखाबाद / ढाई घाट से जल लेकर अल्लागंज, जलालाबाद से कांट होकर बरेली मोड़ से हरदोई चौराहा से तम्मी खा भट्टा नया बाईपास से अठसलिया से हथौड़ा चौराहा होते हुए जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ स्थित शिव मन्दिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं । मुख्य पर्व श्रावण शिवरात्रि दिनांक 02.08.2024 को मनाया जायेगा। काफी संख्या में श्रद्वालु शिव मन्दिरों में जलाभिषेक करनें तथा पूजा अर्चना हेतु यात्रा करते है । प्रथम सोमवार – 22.07.2024द्वितीय सोमवार – 29.07.2024श्रावण शिवरात्रि – 02.08.2024तृतीय सोमवार – 05.08.2024चतुर्थ सोमवार – 12.08.2024पंचम सोमवार – 19.08.2024कावडियों के आगमन व प्रस्थान का रुटः- वाहन से आने व जाने वाले कावडियाः- बरेली मोड से हरदोई चौराहा से तम्मी खा भट्टा नया बाईपास से अठसलिया मोड से हथौडा चौराहा होते हुये गोला के लिये प्रस्थान करें । थाना रामचन्द्र मिशन आने व जाने वाले कावडियों का मार्गः- दोपहिया वाहन व पैदल आने वाले कावडियां हरदोई चौराहा से सराय काईया होते हुयें हथौडा चौराहे की तरफ प्रस्थान करेंगे ।  पैदल आने व जाने वाले कावडिया का मार्गः- बरेली मोड से राजघाट, केरुगंज , बेरी तिराहा , अंटा चौराहा, सुदामा चौराहा, जी0आई0सी0 तिराहा से हथौडा चौराहा होते हुये गोला के लिये प्रस्थान करेगें।  थाना कोतवाली आने व जाने वाले कावडिया¬¬:- कुछ कावडियां बाबा बनखण्डी नाथ मन्दिर एवं फूलमती मन्दिर पर जलाभिषेक करते है जो बरेली मोड से पैदल मन्दिर तक आते है ।  थाना सदर बाजार आने व जाने वालेः- कुछ कावडिया बाबा विश्वनाथ मन्दिर पर जलाभिषेक करते है जो पैदल अथवा छोटे वाहनें से राजघाट, केरुगंज, अंटा चौराहा, सुदामा चौराहा से सदर बाजार चौराहा होते हुये मन्दिर तक आते है ।  बरेली मोड़ से घटिया घाट आने व जाने वाले कावड़िया:-बरेली मोड़ से घटिया घाट के लिये जाने वाले कवड़िया बरेली मोड़ से कांठ, जलालाबाद याकूबपुर तिराहा से अल्लागंज तिराहा से हुल्लापुर चौराहा से डबरी मोड़ चेक पोस्ट तिराहा थाना राजेपुर जनपद फर्रूखाबाद के लिये प्रस्थान करेंगे | बरेली मोड़ से ढाईघाट पैदल चलने आने व जाने वाले कावड़िया:- बरेली मोड़ से ढाई घाट के लिये पैदल मार्ग से कांठ, जलालाबाद याकूबपुर तिराहा से कोला तिराहा, जरियन तिराहा, जरियन नकाशा, ढाई गाँव तिराहा, सकरा पुल ढाई से होते हुए ढाई घाट के लिये प्रस्थान करेंगे | बरेली मोड़ से ढाईघाट वाहन से आने व जाने वाले कावड़िया :- बरेली मोड़ से ढाईघाट के लिये वाहन से आने वाले कावाड़िया बरेली मोड़ से कांठ, जलालाबाद याकूबपुर तिराहा से अल्लागंज तिराहा से हुल्लापुर चौराहा से डबरी मोड़ चेक पोस्ट तिराहा से राजेपुर होते हुए थाना राजेपुर जनपद फर्रूखाबाद होते हुए प्रस्थान करेंगे |भारी वाहनों के डायवर्जन का समय:-श्रावण मास में सोमवार को जलाभिषेक के अवसर पर प्रत्येक शुक्रवार की सांय 20.00 बजे से सोमवार की सांय 22.00 बजे तक एवं दिनांक 02.08.2024 को शिवरात्रि पर्व के अवसर पर दिनांक 31-07-2024 की रात्रि 20.00 बजे से दिनाँक 06-08-2024 की दोपहर 12.00 बजे तक निम्नानुसार रूट डायवर्जन किया जायेगा-भारी वाहनों का रूट डायवर्जन-डाइवर्जन का मुख्य स्थान कार्यवाही करने वाला थाना विवरण अन्य विवरणआजीजगंज, बरेली मोड़ थाना कोतवाली थाना कोतवाली लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से तिलहर होते हुए थाना कटरा भेजा जायेगा, जो कटरा से बरेली होकर मुरादाबाद- दिल्ली को जा सकेंगें । थाना कोतवाली के बरेली मोड़ से थाना कांट / जालालाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग कराया जायेगा ।कटरा चौराहा थाना कटरा थाना कटरा लिंक थाना जलालाबाद लखनऊ की ओर से आने वाले ऐसे वाहन जो अजीजगंज चौकी से निकाले जायेंगे वह कटरा चौराहा से बरेली की ओर जायेगें । जो उपरोक्त रूट के अनुसार मुरादाबाद दिल्ली की ओर जा सकेंगे एवं कटरा चौराहा से जलालाबाद की ओर भारी वाहनो के जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा । आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग कराया जायेगा ।हमजापुर चौराहा थाना निगोही थाना निगोही लिंक थाना पुवायॉ पीलीभीत की ओर से आने वाले भारी वाहन हमजापुर चौराहा से पुवायॉ की ओर जायेंगे । पुवायॉ से मोहम्मदी रोड होकर शंकर पुर तिराहा से जंगबहादुर गंज मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर भेजा जायेगा । जो राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने गन्तव्य तक जा सकेगें । आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग कराया जायेगा ।हुल्लापुर चौराहा थाना अल्लाहगंज कार्यवाही का दायित्व प्रभारी निरीक्षक थाना अल्लाहगंज, थाना प्रभारी थाना पाली जनपद हरदोई से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करायेंगें । लिंक थाना जलालाबाद जनपद हरदोई की थाना पाली की पुलिस चौकी रूपापुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को प्रवेश करने से रोकना है । तथा थाना प्रभारी पाली जनपद हरदोई से समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त वाहनों को पाली से शाहबाद की ओर भेजना सुनिश्चित करेगें । आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग कराया जायेगा ।बदायूँ / शाहजहाँपुर बार्डर थाना कलान कार्यवाही का दायित्व थाना प्रभारी कलान, थाना प्रभारी उसावा जनपद बदायूँ से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करायेंगें । जनपद बदायूँ के थाना उसावॉ की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । थाना प्रभारी उसवॉ जनपद बदायूँ से समन्वय स्थापित करते हुए उपरोक्त वाहनों को उसावॉ से फरीदपुर की ओर भेजना सुनिश्चित करेगें आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग कराया जायेगा ।शंकरपुर तिराहा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी कार्यवाही का दायित्व प्रभारी निरीक्षक रोजा थाना प्रभारी मोहम्मदी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करायेंगें । गोला अथवा मोहम्मदी जनपद खीरी से आने वाले भारी वाहन शंकर पुर तिराहा से जंगबहादुर गंज राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर भेजे जायेगें,जो राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने गन्तव्य पर जा सकेंगें । आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग कराया जायेगा ।ढाई गांव चौराहा थाना मिर्जापुर थाना मिर्जापुर लिंक थाना जलालाबाद ढाई गावं चौराहा से ढाई घाट की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा । आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग कराया जायेगा थाना कांट थाना कांट लिंक थाना मदनापुर थाना मदनापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा । आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग कराया जायेगा थाना मदनापुर थाना मदनापुर लिंक थाना कांट थाना कांट की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा । आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग कराया जायेगा नोटः- 1- सम्बन्धित थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रो में उपरोक्त ड्यूटी स्थानो डायवर्जन हेतु उचित पुलिस बल लगाकर डायवर्जन कराना सुनिश्चित करेगे । 2 – लखनऊ से सीतापुर होते हुये शाहजहांपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद लखनऊ से आगरा एक्स प्रेस वे पर डायवर्ट करायेगें जिससे वह अपने – अपने गंतव्य को जा सकेगें । रोडवेज बसों एवं छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन:-श्रावण मास में प्रत्येक रविवार को प्रातः 06.00 बजे से सोमवार को सांय 22.00 बजे तक एवं शिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 02.08.2024 समय 22.00 बजे तक निम्नानुसार रूट डायवर्जन किया जायेगा- 1. फर्रूखाबाद से शाहजहाँपुर आने वाली केवल रोडवेज बसे याकूबपुर तिराहे से मदनापुर, कटरा, तिलहर होकर शाहजहाँपुर आयेगें । 2. हथौड़ा चौराहे से पुत्तुलाल चौराहा के मध्य रोडवेज बसो का संचालन प्रतिबन्धित रहेगा । एवं हथौडा चौराहे से अटसलिया मोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे । 3. बरेली मोड़ से कांट होकर जलालाबाद, अल्लहागंज फर्रूखाबाद जाने वाली रोडवेज बसें श्रावण मास के प्रत्येक रविवार प्रातः 06.00 बजे से मंगलवार प्रातः 06.00 बजे तक बरेली मोड़ से तिलहर से कटरा से जालालबाद, अल्लहागंज होकर फर्रूखाबाद जायेगीं ।4. रोडवेज बस स्टैण्ड से सीतापुर / लखनऊ / बरेली / के लिये जाने वाली बसें हथौड़ा चौराहे से अटसलिया मोड से होकर अपने गन्तव्य को जायेगीं ।5. बरेली मोड से रोडवेज बसे रात्रि में भी शहर में प्रवेश नही कर सकेगी तथा रोडवेज बसे बरेली मोड से हरदोई चौराहा , हरदोई चौराहा से जमुका तिराहा से अपने गंतव्य को जा सकेगी । 6. हरदोई चौराहा से रोडवेज बसे रात्रि में भी शहर में प्रवेश नही कर सकेगी तथा रोडवेज बसे हरदोई चौराहा से जमुका तिराहा होते हुयें अपने गंतव्य को जा सकेगी । 7. नगर निगम द्वारा संचालित इलैक्ट्रिक बस जो बरेली मोड से राजघाट होते हुये केरुगंज अंटा चौराहा सुदामा चौराहा के मध्य संचालित होती है वह सभी इलैक्ट्रिक बसे त्रिमुर्ति कवि तिराहा , लाल ईमली चौराहा, कन्नौजिया तिराहा, घंटाघर होकर संचालित होगी । नोटः- निगम की रोडवेज बसो का संचालन रोडवेस बस स्टैण्ड से किया जायेगा तथा सभी अनुबन्धित बसे जो बाह्य जनपद सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, दिल्ली आदि को संचालित होती है, का संचालन हरदोई चौराहा जनपद शाहजहांपुर से किया जायेगा ।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *