जनपद – सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता

गोरखपुर। विकास खण्ड जंगल कौड़िया सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) के आवाहन पर ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जंगल कौड़िया में दो-दो छायादार पौधा लगाकर उसकी देखभाल एवं पौधे को जीवित रखने की शपथ ली। ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य किया है एक पौधा देश के नाम एक पौधा मां के नाम लगाया गया सभी कर्मचारियों ने ब्लाक जंगल कौड़िया को ग्रीन एवं क्लीन बनाने का संकल्प लिया वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्ष को भी बचाने का संकल्प लिया और कहा कि आज जिस तरह से विश्व में बढ़ती जनसंख्या और तेजी से पेड़ों की कटान से जहां धरती विरान हो रही है और पर्यावरण संतुलन तेजी से बिगड़ रहा है पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए धरती को हरा भरा रखने के लिए जीवन दायी विभिन्न बहुवर्षीय पौधे लगाना अति आवश्यक है गरिमा दस्ता के राजकुमार ने कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्र के समान जिक्र करते हुए कहा कि एक पौधा 100 पुत्र के समान माना जाता है। वृक्ष के कमी से सांस लेने में कठिनाई हो रही है। वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ एक-एक पौधा लगाकर के अपने ग्राम पंचायत को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर आशीष कुमार श्रीवास्तव, गरिमा दस्ता के राजकुमार, सोमनाथ, सुग्रीव, अजय कुमार,पंचायत सहायक विनय कुमार,ममता गुप्ता आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed