रिपोर्टर विकास मिश्रा

  • तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीओ, मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ईसानगर-खीरी। थाना खमरिया बिजली का काम करवाने के बहाने बुलाकर स्टेट बैंक के मैनेजर समेत चार लोगों ने मिलकर मैकेनिक को मार डाला। बाद में शव को हाईटेंशन लाइन पर फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की। मृतक के चाचा ने भारतीय स्टेट बैंक की खमरिया शाखा के प्रबन्धक समेत 4 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई। सीओ धौरहरा पीपी सिंह खमरिया, धौरहरा और ईसानगर थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खमरिया कस्बे का रहने वाले प्रखर मिश्रा उर्फ राम उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र प्रेम शंकर मिश्रा को कस्बा निवासी मोनू दीक्षित और शिवम पटेल बिजली का काम करने के लिए उसे बुलाकर ले गए थे। दोनों लोग प्रखर को कस्बा निवासी मनोज दीक्षित के मकान में ले गए जिसे भारतीय स्टेट बैंक की खमरिया शाखा के मैनेजर राजदीप सिंहानिया ने किराए पर ले रखा है। आरोप है कि सोंची समझी साजिश के तहत मनोज,

मोनू, शिवम और राजदीप ने प्रखर को वहीं मार डाला। हत्यारों ने सबूत मिटाने के लिए प्रखर की लाश को मनोज के घर की छत पर से निकले हाईटेंशन बिजली के तार पर टांग दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों हत्यारे मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो सैकड़ों की तादात में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा करने लगे। जानकारी मिलने पर सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह खमरिया थाना प्रभारी मनबोध तिवारी, धौरहरा कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार सिंह और ईसानगर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर हालातों को काबू में किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस मामले को लेकर बेहद सख्त दिखे थाना प्रभारी खमरिया मनबोध तिवारी, उन्होंने कहा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला

बैंक में ब्रोकर का काम करते थे हत्यारोपी

खमरिया कस्बे में इलेक्ट्रिशियन की मौत के बाद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिजली मैकेनिक प्रखर मिश्रा की हत्या के मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिनमें से स्टेट बैंक मैनेजर राजदीप सिंहानिया के अलावा दो ऐसे लोग भी नामजद हुए हैं जो स्टेट बैंक के कर्मचारी तो नहीं हैं, अलबत्ता बैंक का सारा कामकाज करते हैं।

मैनेजर के घर फिट हो रही थी बैंक की एसी

खमरिया कस्बे में एसबीआई के ब्रांच मैनेजर राजदीप सिंहानिया के किराए के आवास पर जिस वक्त हत्या की वारदात हुई। उस समय बिजली मैकेनिक बैंक मैनेजर के आवास पर एयर कंडीशनर की फिटिंग कर रहा था। बताया जाता है कि शाखा प्रबंधक की हाल ही में ब्रांच खमरिया में तैनाती हुई है। जो अपने ऐशोआराम के लिए बैंक की एसी अपने आवास पर उठवा ले गए और फिटिंग कराने लगे। इस दौरान कोई बात बिगड़ी तब मैनेजर ने अपने मकान मालिक मनोज दीक्षित और बैंक में लगे रहने दलाल शिवम व मोनू के साथ मिलकर बिजली मैकेनिक प्रखर मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया।

मुख्यालय भेजा गया है, जांच होगी, इस मामले से संबंधित किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा।
सौजन्य दैनिक भास्कर

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed