रिपोर्ट:- मोहम्मद ज़ीशान तहसील प्रभारी धामपुर
धामपुर (बिजनौर)। बंधन समाचार के तीसरे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन स्योहारा रोड स्थित बंधन समाचार के मुख्य कार्यालय पर किया गया। सर्वप्रथम आचार्य डॉ दिनेष चंद्र भारद्वाज द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया, सभी ने हवन यज्ञ में आहूति दी, आरती कर हवन यज्ञ का समापन किया गया, और सभी को प्रसाद वितरण किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धामपुर के नगर पालिका परिशद के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान, श्री अग्रवंष वेलफयर सोसायटी के अध्यक्ष दिनेष चंद अग्रवाल नवीन, एडीओ पंचायत अनिल कुमार, द्वारा नटराज की प्रतिमा के समक्ष अवनी षर्मा के गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वल्लित कर किया गया, बंधन समाचार के तीसरे स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम अवनी षर्मा द्वारा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसकी आये हुए अतिथियो द्वारा जमकर प्रषंसा की गई, साथ ही अतिथियो द्वारा अवनी षर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, स्थापना दिवस में आये मुख्य अतिथियो नगरपालिका परिशद के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह व ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान व धामपुर षुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बंधन समाचार लगातार निश्पक्षता के साथ कार्य कर रहा है, हम इनके उज्जवल भविश्य की कामना करते हैं, साथ ही उन्होने कहा कि बंधन समाचार के माध्यम से जिला बिजनौर में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना या कार्यक्रम की सूचना थोड़े ही समय में आप आम जनता तक पहुंचा देते हैं, साथ ही उन्होने बंधन समाचार के एमडी सुमित षर्मा व उनकी टीम को सफलतम तीन वर्श पूर्ण कर बधाई दी, और भविश्य में भी ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए अपनी षुभकामना दी,
संबोधन-
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह व ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान, धामपुर षुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह को बंधन समाचार के एमडी सुमित षर्मा व उनकी टीम द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही बंधन समाचार द्वारा आये हुए सभी अतिथियो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर सचिव विपुल जैन, नमामि गंगे जिला परियोजा अधिकारी पुलकित जाग्रवाल, एडीओ पंचायत अनिल कुमार, आदित्य गिरी, टीकम सिंह फौजी, विष्व हिंदू परिशद के जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, नितिन सैनी, श्री ष्याम मित्र मंडल, सिमराह इंटरनेषनल स्कूल के कॉआर्डिनेटर रोहित गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांषू चौहान, सहदेव सिंह, स्पेषल ब्रांच इंटेलिजेंस से इंस्पेक्टर हरिराम षर्मा, महंत राहुल अग्रवाल, दीप सृजन स्कूल की प्रबंधक अनिता चौहान, साई गंगा धाम से अनिल षर्मा, जिला सहप्रमुख धर्म प्रसार विष्व हिंदू परिशद मयंक अग्रवाल, उत्तर प्रदेष उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेष मंत्री गुरू षरण सिंह मोहन, अभिशेक जाटव , समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला सचिव मौहम्मद आसिफ अंसारी, युवा मित्रगण सामाजिक सेवा समिति से नमन जैन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से कुणाल गांधी, श्री रामडोल समिति के अध्यक्ष डॉ आयुश कुमार, डॉ सुमन षर्मा, पष्चिमी उत्तर प्रदेष उद्योग व्यापार मंडल से कोशाध्यक्ष अमित अग्रवाल, पंकज वर्मा, स्वर्णकार स्वाभिमान संघ के पूर्व अध्यक्ष षैलभ वर्मा, बिजनौर से संवाददाता तुशार वर्मा, एडिटर अनुभव वर्मा, श्री गणेष चौथ समिति के कोशाध्यक्ष विजय जैन, आरएसएम महाविद्यालय से प्राचार्य प्रो राजेष सिंह चौहान, रोटरी क्लब इंडस्ट्रीयल एरिया के पूर्व अध्यक्ष अजीत चावला, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के जिला उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह चावला, चौधरी बलदेव सिंह हायर सेंकेडरी स्कूल बमनौली के प्रधानाचार्य होरी सिंह, विष्व हिंदू परिशद से चौधरी अरूण प्रताप सिंह, बृजमोहन प्रजापति, डॉ हिफजुर्रहमान, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिशद उप्र के षाखा संयुक्त मंत्री पवन कुमार टांक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, नगरपालिका परिशद के सभासद मनोज गोयल, प्रयास हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ दिनेष कुमार, लेफ़्टिनेंटर धीरज षर्मा, सतेंद्र देव षर्मा, पष्चिमी उत्तर प्रदेष उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष एसपी सलूजा, एमआईटी गु्रुप ऑफ एजुकेषन के डायरेक्टर हिमांषू विष्वास, श्रीयांक कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टीटयूट से सचिन कुमार, वेलनेस कोच रियासल मलिक, पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह, नहटौर से संवाददाता ऋशभ जैन, राजवीर सिंह राणाा, बैकवर्ड मायनौरिटी वेलफेयर सोसायटी से सईदुर्रहमान, हिंदू रक्षा सेना की जिलाध्यक्ष एष्वर्या चौधरी, धामपुर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या बबीता गुप्ता , सौरभ अग्रवाल, द स्कॉलर्स वैली सीनियर सेकंेडरी के डायरेक्टर जसप्रीत सिंह एडवोकेट, रॉयल हिमाल्य बेकर्स से मुकेष रावत, सभासद मुकुल सैनी,, दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के अध्यक्ष डॉ आदित्य अग्रवाल, बसंत दर्पण समाचार पत्र के सह सम्पादक सुरेंद्र कुमार, एहसान फैज, पवन कृश्णा, अतुल गुप्ता, नीरज सैनी, मानक चौहान, राकेष चोैधरी, डॉ संजय भटनागर, संजीव षर्मा कैटर्स, प्राथमिक विद्यालय कनखेड़ी की इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रगति षरण, आर्किटेक्चर अक्षय माहेष्वरी, ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ अमित गुप्ता, अषोक अग्रवाल, डॉ प्रीति विष्नोई, पष्चिमी उत्तर प्रदेष उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष सुगम जैन, हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत के प्रदेष अध्यक्ष विरेंद्र रस्तौगी, सभासद सुमित माहेष्वरी, षिवसेना मंडल प्रमुख आरके आर्य एडवोकेट, कुषाग्र सक्सैना, मंजू षर्मा, खुषबू गौतम, अजय मोहन ,ऋतिका षर्मा, मोहम्मद् फ़ैज़ान,बंधन समाचार की एंकर ऋचा वर्मा, राकेष चमौली आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, स्थापना दिवस के अवसर पर अभिशेक गुप्ता, कोध्यक्ष सचिन अग्रवाल, केषव चौहान, नीरज प्रजापति, महेष षर्मा, महेंद्र सलूजा, जुल्फिकार मंसूरी, रोमियो मयूर, खुर्षीद अंसारी, राहुल ष्याम, साकिर अंसारी, भूपेंद्र षर्मा, दिनेष प्रजापति, सन्नी चंद्रा, अनिल कश्यप, सुहैल इदरीसी ,फैजान अंसारी, मौजूद रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोज षर्मा, आरती षर्मा, भूमिका राणा, मानवेंद्र राणा, जीतपाल, सन्नी सिंह जाटव, अनिल षर्मा अनिल, मंजू चौधरी, आदि का योगदान रहा, कार्यक्रम का सफल संचालन बंधन समाचार के एडिटर इन चीफ सुमित शर्मा ने किया और आये सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया और सभी लोगो का जलपान भी कराया गया।